दुबारा फोन आया तो पहुंचे एसपी के पास, दर्ज हुआ एफआईआर
आजमगढ़: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वाकांत चौबे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू महासंघ के उपाध्यक्ष विश्वाकांत चौबे ने जिले के एसपी हेमराज मीना से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। चौबे का कहना है कि 2 नवंबर को उन्हें दो बार फोन आया, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उन्हें, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मेहनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। बताया कि सोमवार को एक बार फिर धमकी भरा फोन कॉल आने के बाद विश्वाकांत चौबे ने एसपी हेमराज मीना से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की। चौबे ने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा कि "प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और तुम्हारे नाम की सुपारी हो चुकी है।" इसके बाद से चौबे समेत पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मीडिया से बातचीत में विश्वाकांत चौबे ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और यह धमकी किसके कहने पर दी जा रही है, यह समझ से परे है। उन्होंने पुलिस से मामले की पूरी जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता भी जताई है। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी हेमराज मीना ने कहा है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और धमकी देने वाले की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment