भाजपा जिलाध्यक्ष ने अधिकारियों से वार्ता कर दिलाया आश्वासन
कप्तानगंज क्षेत्र में सुनील राय की जघन्य हत्या का मामला
आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवहटा गांव निवासी की नवली गांव स्थित खेत में शुक्रवार को गोली मारकर हत्या के बाद सिर को धड़ से अलग करने के मामले में शनिवार को जिला अस्पताल के मार्चरी हाउस पर पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव ले जाने से इंकार दिए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सीओ सिटी गौरव शर्मा, शहर कोतवाल शशिमौलि पांडेय सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देते हुए स्वजन को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मृतक के भाई अजीत राय ने आरोप लगाया कि हत्या के 24 घंटे बीतने को है। पुलिस कार्रवाई के नाम पर शून्य है। पुलिस जब तक कार्रवाई नहीं करती शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने परिजनों को सांत्वना देने के साथ एसपी और मौके पर मौजूद सीओ सिटी से आश्वाशन दिलाने के बाद समझाने पर किसी तरह से मामला शांत हुआ और स्वजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए गए।
Blogger Comment
Facebook Comment