.

.
.

आजमगढ़ : लूट व चोरी की तीन घटनाओं का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार


डेढ़ लाख के जेवर,अवैध असलहा और कारतूस बरामद

आजमगढ़: जनपद की सिधारी थाना पुलिस ने लूट की घटना का पदार्फाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूट के जेवरात (कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए) व 11 हजार रूपये नकदी सहित अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मीडिया को बताया कि इन्द्रेश गोंड पुत्र महेश गोंड ग्राम पुनापार थाना घोसी जिला मऊ हाल पता- ननिहाल उमेश गोंड पुत्र खुरचन गोड ग्राम शाहगढ़ थाना सिधारी ने तहरीर देकर अवगत कराया था 03 नवंबर को रात्रि तीन बजे के करीब तीन अज्ञात लोग घर के पीछे से चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और नानी को मारने पीटने लगे, बीच बचाव करने आए अन्य परिजनों को भी बदमाशों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान अभियुक्तों द्वारा घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर 13 थान सोने और 8 थान चांदी, नानी का 3 थान सोने का व 2 थान चांदी का गहना व पांच बैग व दो अटैची उठा ले गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार वर्मा ने घटना में शामिल अभियुक्तों को बैठौली पुल से मंगलवार के दोपहर 1:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों में टेनी उर्फ सरताज आलम पुत्र गुड्डू उर्फ आविद साकिन आदर्श नगर, शेरु उर्फ मो महफुज पुत्र मो० अजीज निवासी खास बाजार थाना जीयनपुर को लूट के जेवर और दो तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्तों ने अन्य चोरी की दो घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment