वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग के पासआउट बच्चों की पहली ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाई गई
आजमगढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जहां वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग को मेंटर ए का दर्जा दिया गया तो वही सफलता की तरह एक कदम और बढ़ाते हुए वेदांता ग्रुप के द्वारा बीएससी नर्सिंग के पासआउट बच्चों की पहली ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाई गई है। जनपद के कंधरापुर स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के प्रांगण में वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के छात्र छात्राओं का दीक्षांत व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आईपीएस चिराग जैन एसपी ग्रामीण, सीएमओ डॉ अशोक कुमार विशिष्ट अतिथि एसीएमओ डॉ उमाशंकर उपाध्याय, एसीएमओ डॉ अरविंद चौधरी के द्वारा भगवान गणेश और फ्लोरेंस नाइटिंगेल के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। आए हुए अतिथियों को वेदांता के चेयरमैन डॉ शिशिर जयसवाल, डायरेक्टर विशाल जयसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर रित्विक जयसवाल और आलोक जयसवाल के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद समारोह का आयोजन हुआ जहां नर्सिंग के बच्चों द्वारा तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमो भी प्रस्तुति दी गई। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा पहली बार वेदांता के बीएससी नर्सिंग 2019 - 20 के पासआउट कुल 40 बच्चो को डिग्री और पदक से नवाज गया है। साथ ही जीएनएम 2021- 22, एएनएम 2022 -23, पैरामेडिकल 2022 - 23 को भी पदक और डिग्री प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही इनका विदाई समारोह भी आयोजित हुआ। वेदांता के डायरेक्टर विशाल जयसवाल ने कहा कि आज हम लोग काफी गौरवांवित महसूस कर रहे है कि पहली बार उनके नर्सिंग के बच्चों ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। अब तक नर्सिंग के पासआउट बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता था लेकिन ग्रेजुएशन की डिग्री का एक अलग ही महत्व होता है। उन्होंने पासआउट बच्चों को एक संदेश देते हुए कहा कि जिस तरह से आप सभी ने कड़ी मेहनत करके सफलता प्राप्त की है ठीक उसी तरह से देश विदेश में जाकर अपने कार्यक्षेत्र को एक सेवा कार्य की तरह करके अपने माता पिता के साथ साथ वेदांता ग्रुप का भी नाम रोशन करे। इस दौरान अतिथियों में डॉ विपिन यादव, डॉ आरबी त्रिपाठी, डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ फरहान अहमद, डॉ अभिषेक सिंह, डायरेक्ट्रेट से ऋचा जयसवाल, ऋतु जयसवाल, अमृता जयसवाल, रुचि अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, जयपुरिया की प्रिंसिपल सुसान इट्टी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ रीना पांडे और मंच संचालन एंकर अभय तिवारी ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment