सप्ताह भर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश की कोर्ट के बहिष्कार का ऐलान किया
आजमगढ़: साथी अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार से नाराज दीवानी कचहरी के अधिवक्ता बुधवार को पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। साथ ही एक हफ्ते तक प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार करने का ऐलान किया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की आपात बैठक बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय तथा संचालन संघ के मंत्री आनंद श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। बैठक में अरुणेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्बन एडवोकेट के साथ प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। नाराज अधिवक्ताओं ने नारे लगाते हुए दीवानी परिसर में चक्रमण भी किया। सर्वसम्मत से पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत करते हुए अगले एक सप्ताह तक प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment