देश को सुचारु रूप से चलाने का पवित्र माध्यम है हमारा संविधान - प्रवीण सिंह
संविधान समाज के ग़रीब, कमज़ोर वर्गों की रक्षा के लिए शक्तिशाली औजार है - नजम शमीम
आज़मगढ़: आज संविधान दिवस के अवसर आज़मगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान गोष्ठी जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय मे की गई । संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है जिस दिन 1949 में भारत के संविधान को अपनाया गया था। यह दिन हमें हमारे संविधान के महत्व और इसके प्रमुख प्रावधानों को याद करने का अवसर प्रदान करता है । भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है, जिसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 25 भाग हैं। यह संविधान हमें एक लोकतांत्रिक देश के रूप में परिभाषित करता है, जहां सभी नागरिकों को समान अधिकार और अवसर प्रदान किए जाते हैं। भारतीय संविधान में कई महत्वपूर्ण प्रावधान हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं संविधान के भाग 3 में मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है, जिनमें समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार और जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार शामिल हैं संविधान के भाग 4 में नीति निर्देशक तत्वों का वर्णन किया गया है, जिनमें राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का वर्णन किया गया है। जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा की भारतीय संविधान ही देश की शासन व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने का एक पवित्र माध्यम है बीजेपी सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर, उसके मूल तत्वों को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैl मूल मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाकर संविधान की आत्मा पर प्रहार कर रही है जिसे हम कॉंग्रेस के लोग कामयाब नहीं होने देगे हम सभी को यह संकल्प लेना होगा। शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा की संविधान दिवस हमें हमारे संविधान के महत्व और इसके प्रमुख प्रावधानों को याद करने का अवसर प्रदान करता है। यह दिन हमें अपने संविधान के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। आइए हम अपने संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और इसके प्रावधानों का पालन करें हमारे संविधान की मूल भावना यह है कि न्याय और अधिकार सभी के लिए एक समान होने चाहिए। सभी को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिलना चाहिए। संविधान समाज के सबसे ग़रीब और कमज़ोर वर्गों की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली औजार है। यह जितना मजबूत होगा, हमारा देश उतना ही ताकतवर होगा। आज के दिन, संविधान की सोच की हिफ़ाज़त करने वाले सेनानियों, शहीदों और संविधान सभा के प्रत्येक सदस्य को नमन करते हुए मैं इसकी रक्षा करने का संकल्प लेता हूं | मुन्नू यादव, पूर्णमासी प्रजापति, रामगणेश प्रजापति, प्रदीप यादव, मुन्नू मौर्य, सुरेंद्र सिंह, अंजुल हसन, बालचंद राम, शीला भारती आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव ने किया उसके बाद अंत में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गढ़ मेहता पार्क स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया! कार्यक्रम में मोहम्मद नजम शमीम, मिर्जा बरकतउल्लाह बेग, रामगणेश प्रजापति,मो आमिर, मुन्नू यादव, तेजबहादुर यादव, रामप्यारे यादव, पुर्णमासी प्रजापति, शीला भारती, रियाजुल हसन, प्रदीप यादव, मनोज सिंह, मोहम्मद असलम, गोविंद शर्मा, बालचंद राम, मुन्नू मौर्य, मंतराज यादव, प्रमोद यादव, शशिकांत पाण्डेय कमरूद्दीन,सैफुज्जमा, वीरेंद्र चैहान,अमर बहादुर यादव,हरिओम उपाध्याय,शंभू शास्त्री, हरिनाथ राम, तुषार सिंह, अमित पाण्डेय,सुरेन्द्र सिंह,कैप्टेनअशोक वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment