मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ने वितरित किया टैबलेट
आजमगढ़: शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज बिजरवा बनकट आजमगढ़ ए एन एम की छात्राओं को उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भाजपा लालगंज के द्वारा टैबलेट वितरण किया गया। छात्र-छात्रा को आशीर्वाद देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के इस डिजिटल दुनिया में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं द्वारा करोड़ो छात्राओं को टैबलेट देकर शिक्षा के क्षेत्र में आकर्षित करना बहुत ही सार्थक प्रयास है। इसी क्रम में आज कॉलेज की छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। उन्होंने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप इस टैबलेट को पाकर शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर ऊंचाइयों को छू सकते हैं। कहा कि शिवालिक सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित मां शहजादी देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रहे छात्र छात्राओं अपनी सेवा पूरे देश एवं विदेशों में जाकर चिकित्सा सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे और आजमगढ़ का और अपने कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। संस्था को मैं बधाई देता हूं कि इस तरीके से कॉलेज में बच्चों को शिक्षा देना आज के समय में बहुत ही सराहनीय है । संस्था के सचिव डॉ रामजी सिंह, प्राचार्य डॉ जीजील बी, प्रशासनिक अधिकारी डीके चौबे,कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अजीत पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर के स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर प्राचार्य डॉ जीजिल बी, डॉ राजी,डॉ अजीत पांडेय, प्रतीक उज्जैन, प्रज्ञा पाठक, दीपशिखा, अंजलि,योगेंद्र मौर्य,श्वेता सिंह, रितु, साधना, राजनंदनी ,पूनम गुप्ता जेपी सिंह, सोनाली, संत विजय , दीक्षा पांडेय समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
Blogger Comment
Facebook Comment