.

आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में नई प्रधानाचार्या ने संभाला पदभार


विद्यालय पूरे प्रदेश‌ का गौरव बने इसी संकल्पना के‌ साथ समर्पित हो कार्य करें - दीपाली भुस्कुटे

आजमगढ़: आज दिनांक 7 नवंबर, 2024 दिन गुरुवार को करतालपुर स्थित जी डी ग्लोबल स्कूल में नई प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे को पद भार ग्रहण कराया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने नवनियुक्त प्रधानाचार्या के साथ गौ-माता का पूजन किया। आज की प्रार्थना सभा में विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल एवं कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने नवनियुक्त प्रधानाचार्या को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया। विद्यालय के हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल ने स्नेहिल अभिवादन पत्र देकर स्वागत किया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने नई प्रधानाचार्या को बधाई देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए समर्पण, भक्ति, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में विद्यालय नित्य नैमित्तिक रुप से प्रगति के पथ पर उत्तरोत्तर अग्रसर रहेगा।
प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समावेशी और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए। हमारी प्राथमिकता विद्यालय को राज्यस्तरीय बनाना है। पूर्वांचल के गौरव‌ के साथ-साथ विद्यालय पूरे प्रदेश‌ का गौरव बने इसी संकल्पना के‌ साथ हम सबको अपने कार्य के‌ प्रति समर्पित होना चाहिए। प्रधानाचार्या ने नेल्सन मंडेला के कथन का दृष्टान्त देते हुए कहा कि “जीवन जीने का सबसे बड़ा गौरव कभी ना गिरने में नहीं है बल्कि हर बार गिर कर उठने में है” ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment