.

आजमगढ़: पोखरे के पास मिला ठेला चालक का शव,हत्या की आशंका


मंगलवार को सुबह घर से निकला था, सिर पर मिला चोट का निशान

आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सईद नगर में बुधवार का सायं लगभग पांच बजे पोखरे के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकठी निवासी बाल किशुन 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजदेव ठेला मजदूर था। वह ठेला चला कर सामान ढोने का करता था। वह मंगलवार को सुबह आठ बजे घर से मजदूरी करने काम पर निकला था। जब वह दिन भर काम करने के बाद भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, पर कहीं पर पता नहीं चल पाया। 32 घण्टे बाद अगले दिन बुधवार को सायं शव घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर सईद नगर के अहाता में पोखरे के पास शव मिला, जिसकी शिनाख्त बाल किशुन के रूप में की गई। सूचना पर पुलिस पहुंची, शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। इस सम्बन्ध में परिजनों ने तहरीर दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक पांच पुत्र व दो पुत्रियों का पिता बताया जाता है। घटना के बाद घर पर कोहराम मचा हुआ है। वहीं एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment