.

.
.

आजमगढ़: स्व० पंचानन राय की 82 जयंती पर संगोष्ठी का होगा आयोजन


पंचानन राय फैंस एसोसिएशन द्वारा 28 नवंबर को है आयोजन

आजमगढ़: शिक्षक नेता स्व० पंचानन राय की 82 वीं जयंती के अवसर पर 28 नवंबर को शहर के नेहरू हाल में एक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय एवं विशिष्ट अतिथि प्रो० अमेरिका सिंह कुलपति, विक्रांत विश्वविद्यालय ग्वालियर म०प्र० होंगे।
यह कार्यक्रम पंचानन राय फैंस एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसके सचिव डॉ अमित कुमार राय ने बताया कि शिक्षक नेता स्व० पंचानन राय की जयंती प्रतिवर्ष लखनऊ जनपद में मनाई जाती थी। इस बार फैंस एसोसिएशन ने आजमगढ़ जनपद में उनकी जयंती मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में शिक्षा की वर्तमान दशा और दिशा पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों के सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के शिक्षक प्रतिभाग लेने के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्व० पंचानन राय ने अपना पूरा जीवन शिक्षा और शिक्षकों के लिए समर्पित कर दिया।1996 में स्व० पंचानन राय माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होकर विधान परिषद सदस्य बने। जब सरकार पंचम वेतन आयोग को शिक्षकों के ऊपर लागू नहीं कर रही थी तब शिक्षक महासंघ का गठन करके उन्होंने एक बड़ा आंदोलन किया था। 2002 में वह पुनः विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए और विषय विशेषज्ञों को भी स्थाई शिक्षक का दर्जा दिलाया। 5 सितंबर 2007 को स्वर्गीय पंचायन राय जी का असमय निधन हो गया जिसके कारण शिक्षकों की कई समस्याएं उलझी रही। स्व० पंचानन राय जब तक जीवित रहे न केवल माध्यमिक के शिक्षक बल्कि प्राथमिक, डिग्री कॉलेज, अन्य प्रकार के शिक्षकों की भी सेवा सुरक्षा और वेतन सुरक्षा के लिए लड़ाइयां लड़ते रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment