.

.
.

आजमगढ़: लाइफलाइन इंस्टीट्यूट में मनाया गया 63वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह





"चिंक हेल्थ, थिंक फार्मेसी" थीम पर हुआ आयोजन

विभिन्न खेलों, क्विज के साथ फार्मा मॉडल मेकिंग प्रतियोगिताएं हुई

लाइफलाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में 63वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। "थिंक हेल्थ, थिंक फार्मेसी" थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने खेलकूद और बौद्धिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जो संस्था के डीन डॉ० अभय प्रताप यादव के नेतृत्व तथा शिक्षकगण व सह-कर्मियों के सहयोग से बहुत ही कुशल एवं अनुशासनात्मक ढंग से मनाया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं (फिटनेस फेस्ट) में सभी विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें से म्यूजिकल चेयर मे अंजली गौतम ने प्रथम व अंजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज में प्रथम ज्योति जयसवाल व द्वितीय अल्पना रही, कैरम में प्रथम ज्योति जयसवाल व द्वितीय सीता कुमारी रही। रस्साकशी प्रतियोगिता मे अनामिका मौर्य की टीम (रोप रॉकर्स) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सैक रेस में खुशी, आरती व सृष्टि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया | खो-खो प्रतियोगिता में ज्योति जयसवाल की टीम (खो-खो स्प्रिंटर्स) ने कुशल प्रदर्शन कर जीत हासिल की।
इसी क्रम आयोजित प्रतियोगिताओं में बालकों द्वारा भी कुशल प्रदर्शन किया गया जिसमे शतरंज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान अरुण यादव व द्वितीय स्थान ऋषभ देव सिंह ने प्राप्त किया, कैरम में रजत सिंह ने कुशल अनुभव दिखाते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान पर अंकित यादव रहे, रस्साकशी खेल में मोहम्मद सलमान की टीम (रोप रेबेल्स) ने अपने दम दिखा जीत अपने नाम कर ली | सैक रेस में शशिकांत यादव, हिमांशु कुमार सिंह व अरविंद यादव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किये। कृष्णकांत के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम (फास्ट रेडर्स) ने कबड्डी प्रतियोगिता मे अपने नाम जीत दर्ज की। बॉलीबॉल प्रतियोगिता मे ऋषभ यादव की टीम (बॉलीबॉल वॉरियर्स) ने अपने कौशल का प्रदर्शन कर विजय रही। क्रिकेट के रोमांचकारी मैच में सुशील यादव की टीम (हीलिंग हॉक्स) ने विपक्षी टीम (आर एक्स स्ट्राइकर्स) को हरा कर विजयी रही।
संस्था द्वारा आयोजित फार्मा प्रतियोगिताओं (इंटेलेक्ट फेस्ट) मे भी विद्यार्थियों ने अपना कौशल आजमाया, संस्था की निदेशिका डॉ. सुमन यादव ने फार्मा प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों के हुनर की सराहना की और उनका आकलन भी किया और उनका मार्गदर्शन करते हुए यह भी कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिभा के विकास और उत्साहवर्धन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। जिसमे क्विज प्रतियोगिता मे प्रथम ऋषभ देव सिंह की टीम (एंजाइम), द्वितीय हरिओम की टीम (न्यूरो-ट्रांसमिटर्स) तथा तृतीय स्थान देवेंद्र की टीम (ड्रग) ने अपने नाम किया। फार्मा रंगोली प्रतियोगिता में करीना यादव की टीम ने आकर्षक रंगोली बना कर प्रथम स्थान, साबरीन की टीम ने द्वितीय तथा ऋतिका आर्या की टीम ने तृतीय स्थान अपने नाम किया। फार्मा पोस्टर मे प्रथम रीतु व द्वितीय बेबी कुमारी रही, फार्मा मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता मे देवेंद्र की टीम ने पाचन तंत्र का मॉडल बना प्रथम व शिवम मौर्य की टीम द्वितीय तथाऋतिका आर्या की टीम तृतीय स्थान पर रही। ऋषभ देव सिंह ने फार्मा भाषण में प्रतिभाग पर फार्मेसी से सम्बन्धित विशिष्ट बातो को बतलाया।
सप्ताह भर चले इस उत्सव ने छात्रों में स्वास्थ्य, बौद्धिक विकास और खेल भावना को बढ़ावा दिया और साथ ही संस्था द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी आम नागरिक तथा स्कूल के बच्चों तक पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत निकटवर्ती गांव व स्कूलों में जा कर लोगो को जागरूक किया गया।
अंत मे राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह को सफलतापूर्वक आयोजन एवं समापन पर संस्था के डीन डॉ० अभय प्रताप यादव ने सबको बधाई दी एवं कार्यरत मो० आमिर, रिजवान, अभिषेक यादव, अजय यादव, हर्ष, शब्बीर, हैदर, आलोक, हुरैरा, सूरज, बीरपाल, अर्पित, पूजा यादव, पल्ल्वी राय, मानवी राय, नेहलता, सुयोग, ब्यूटी यादव व अन्य शिक्षकगण और सह-कर्मियों की सराहना की।
लाइफलाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ पीयूष कुमार सिंह में संस्था की तरफ से सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट भागीदारी के लिए बधाई देते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को भी बड़ाती हैं। डॉ पीयूष कुमार सिंह ने सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment