.

.
.

आजमगढ़: सठियांव चीनी मिल में पेराई सत्र 2024-25 का विधिवत शुभारंभ हुआ



इस सत्र के लिए 45 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है - डॉ. नीरज कुमार,जीएम

आजमगढ़: जिले में शुक्रवार को चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आजाद भगत और चीनी मिल के जनरल मैनेजर व उपसभापति यशवंत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर चीनी मिल के जनरल मैनेजर डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि पिछले पेराई सत्र में किसानों का 100 प्रतिशत भुगतान समय पर किया गया था।
चीनी मिल ने इस वर्ष किसानों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कई नवाचार किए हैं। मिल में ट्रकों पर जीपीएस और मेन गेट पर एआई आधारित कैमरों की व्यवस्था की गई है। यह तकनीक गन्ना तौल प्रक्रिया को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने में सहायक होगी। चीनी मिल ने इस पेराई सत्र के लिए 45 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। किसानों को ताजा और खरपतवार रहित गन्ना सप्लाई करने की अपील करते हुए जनरल मैनेजर ने कहा कि इससे बेहतर रिकवरी और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान एडीएम आजाद भगत ने कहा, सरकार किसानों की उन्नति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चीनी मिल द्वारा अपनाई गई नई तकनीकें न केवल प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएंगी बल्कि किसानों को उनकी मेहनत का समय पर उचित मूल्य भी दिलाएंगी। हमें पूरा विश्वास है कि इस सत्र में मिल और किसान मिलकर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। मिल प्रशासन ने किसानों के सहयोग से गन्ने की गुणवत्ता में सुधार और चीनी उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है। इस पेराई सत्र के लिए उठाए गए कदम सत्र को सुचारु और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर पूर्व डायरेक्टर आनन्द उपाध्याय, राम दरस यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment