जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का परिणाम
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान मेें पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष- 2024 के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर, 2024 तक किया जा रहा है। दूसरे दिन के मैच का शुभारम्भ सिराजुद्दीन, क्रीड़ाधिकारी आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। आजका पहला मैच- सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी बनाम ओंकार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेल गया जिसमें सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओंकार क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का लक्ष्य दिया। ओंकार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में आदेश ने 41 रन व संग्राम ने 47 रनों का योगदान दिया। सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में यशवंत ने 4 विकेट व पवनेश व सत्यम ने क्रमशः 02-02 विकेट प्राप्त किया। सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी की पुरी टीम 114 रन पर आलऑउट हो गई। सर्वोदय क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में शम्भू यादव ने 24 रन सौरभ ने 13 रनों का योगदान दिया। ओमकार की तरफ से गेंदबाजी में आदेश ने 4 विकेट दिपांकर 3 विकेट व संग्राम ने 02 विकेट प्राप्त किया। इस मैच को ओमकार क्रिकेट एकेडमी ने 33 रनों से जीत लिया। दूसरा मैच- बागवार क्रिकेट एकेडमी व वारियर-11 के बीच खेला गया जिसमें वारियर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों का लक्ष्य दिया। वारियर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंकुश 36 रन व समीर ने 23 रनों का योगदान दिया। बागवार क्रिकेट एकेडमी तरफ से गेंदबाजी में धर्मेन्द्र ने 03 विकेट सौरभ व आशीष ने क्रमशः 02-02 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बागवार क्रिकेट एकेडमी 107 रन पर आलआउट हो गई। बागवार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में अभिषेक ने 25 रन अनीश ने 25 रन एवं धर्मेन्द्र ने 18 रनों का योगदान दिया। वारियर-11 की तरफ से गेंदबाजी मेें दीप जैसवाल ने 03 विकेट नितिन व अनिरूद्व ने क्रमशः 02-02 विकेट प्राप्त किया। आज के खेल में राजू पाल, सौरभ यादव ने अंपायर व स्कोरर सत्यम यादव ने भुमिका निभाई। कल 30 नवंबर, 2024 को पहला मैच- एशेज स्पोर्ट्स बनाम युनिर्वसल क्रिकेट एकेडमी बीच खेला जायेगा। दूसरा मैच स्टेडियम व आर्यन पब्लिक स्कूल के बीच खेला जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से भूपेन्द्र वीर सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक, विपिन स्थाना, मिथिलेश यादव, करन श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार कन्नौजिया, गोविन्द यादव, लालचन्द चौहान, अबू सैफ आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment