.

आजमगढ़:अन्तर्जनपदीय इनामी पशु चोर सहित 07 अभियुक्त गिरफ्तार



33 मवेशियों के साथ 2 तमंचा व 41700/- नगदी  बरामद

जिले के 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का हुआ अनावरण

आजमगढ़: मुबारकपुर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पुरस्कार घोषित पशु चोर सहित कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की कुल 24 राशि भैंस व 9 राशि बकरी के साथ 2 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की माल की बिक्री के नगद 41700/- रुपए भी बरामद किये है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इस गिरफ्तारी से पुलिस ने जनपद के 17 थानों से कुल 27 मुकदमों का अनावरण किया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मुबारकपुर थाने में बीते 19 अक्टूबर, 7 नवम्बर को मवेशी चोरी की शिकायत दर्ज करायी गई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी में लग गयी। रविवार को प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार एवं स्वाट टीम के प्रभारी, निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी की संयुक्त टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर कुल 6 अभियुक्तों मो0 वाकिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी नियाउज थाना फूलपुर, मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर, अबुजर उर्फ शब्बू पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम नत्थूपुर थाना जीयनपुर, अफरोज पुत्र दिलचैन निवासी ग्राम नत्थुपुर थाना जीयनपुर, मुस्ताक पुत्र मुस्तफा निवासी नत्थुपुर थाना जीयनपुर, शकील अहमद पुत्र शब्बीर निवासी फरिहा थाना निजामाबाद को गुजरपार पुल के पास से समय करीब 01.49 बजे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अन्य अभियुक्त स्कार्पियों व पिकप से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 6 भैंस, अभियुक्त मो0 वाकिफ के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा 10 हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन के कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं निशानदेही पर बिरादरी का हाता ग्राम पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ से चोरी की अन्य 18 भैंसें व 9 बकरी की बरामदगी एवं एक अन्य अभियुक्त अलकमा उर्फ जुनैद पुत्र कमर उर्फ शफी अहमद निवासी पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ की गिरफ्तारी समय करीब 03.40 बजे की गयी। अभियुक्तों से चोरी की भैंस के बिक्री के नगद 41700 रुपए भी बरामद किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment