बाइक और साइकिल में एक्सीडेंट के विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे आरक्षी से की थी बदसलूकी
दिनांक 19.11.2024 को अतरौलिया थाना क्षेत्र में रात्रि करीब 08.30 बजे चौकी पर सूचना मिली की शेरवां में एक मोटरसाइकिल द्वारा साइकिल सवार 02 व्यक्तियों को टक्कर मार दिया गया है जिसके आधार पर चौकी बूढनपुर पर तैनात आरक्षी कमाल अंसारी मौके पर पहुँचकर दोनो घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजवाया गया औऱ देखा की मोटरसाईकिल चालक असऱफ पुत्र स्व0 कमरुद्दीन निवासी सरैया रत्नावे थाना अतरौलिया आजमगढ़ के साथ वहां पर मौजूद लोगों से वाद विवाद किया जा रहा था जिसमें आरक्षी द्वारा बीचबचाव करने पर वहां पर मौजूद विपक्षीगण ओम प्रकाश निषाद पुत्र अंगी निषाद, विजय निषाद पुत्र लालमन निषाद , बाबू निषाद पुत्र अनार निषाद, जयराम निषाद पुत्र अनार निषाद, अजीत निषाद पुत्र रामा निषाद, भोगे लाल निषाद पुत्र लालमन निषाद, जयन्त निषाद पुत्र कालेदीन, रामप्रीत निषाद पुत्र कालेदीन निवासीगण शेरवा, अमित निषाद पुत्र सुर्यभान निषाद व अजय वर्मा पुत्र बृजभान वर्मा ग्राम कौडिया थाना कप्तानगंज द्वारा एक जुट होकर गाली गुप्ता देते हुए आरक्षी कमाल अंसारी के साथ मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी बूढनपुर उप निरीक्षक रामनिहाल वर्मा व अन्य पुलिस कर्मी आये तब जाकर मामला शान्त हुआ । घटना के सम्बन्ध में वादी कांस्टेबल कमाल अंसारी थाना अतरौलिया आजमगढ़ की तहरीर पर थाना स्थानीय पर दिनांक 20.11.2024 को मुकदमा अपराध संख्या 377/24 धारा 115 (2) ,352 ,351 (2) ,132, 3 (5) बीएनएस थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ का अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 22.11.24 को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों ओमप्रकाश निषाद पुत्र अँगी निषाद निवासी शेरवा थाना अतरौलिया उम्र 44 वर्ष और अजीत निषाद पुत्र रामा निषाद निवासी शेरवा थाना अतरौलिया उम्र 29 वर्ष को बूढनपुर चौराहे के पास से समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय को किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment