क्लीनिक द्वारा लोगों को समुचित एवं सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी - डा० भक्तवत्सल
आजमगढ़: शनिवार को शहर के हरबंशपुर क्षेत्र में HL Homoeo clinic का भव्य शुभारम्भ किया गया। क्लीनिक का उद्घाटन सदस्य गवर्निंग बॉडी मेंबर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी (कोलकाता) एवं जिले के ख्यातिलब्ध होमियोपैथिक चिकत्सक डॉ भक्तवत्सल के द्वारा फीता काट कर किया गया। नए होमियोपैथिक क्लीनिक के चिकत्सक डॉ सिद्धांत चित्रांश शाम 4 बजे से 8 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। क्लीनिक में सभी प्रकार के जटिल एवं पुराने रोग जैसे गठिया, अस्थमा, चर्म रोग, मिर्गी, गुर्दे की पथरी , महिलाओं में होने वाली समस्याओं एवं इत्यादि रोगों का सफल इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ भक्तवत्सल ने कहा इस क्लीनिक द्वारा लोगों को समुचित एवं सुलभ चिकित्सा सेवा जन समुदाय को उपलब्ध की जाएगी। इस अवसर पर सर्वोदय ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक राजेंद्र यादव, जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, हमाई अध्यक्ष डॉ देवेश दुबे, संयोजक डॉ सीजी मौर्य, केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मंत्री नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ ज्योति खंडेलवाल, डॉ नेहा दुबे, डॉ अनुतोष वत्सल, डॉ अभिषेक राय, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ नवीन दुबे, डॉ बी पांडे, डॉ राजीव पांडे, डॉ एस सी सैनी एवं अन्य चिकत्सक गण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment