अतरौलिया थाना क्षेत्र की घटना, नही ठीक थी दिमागी हालत
आजमगढ़: अतरौलिया थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक से कुछ दूरी पर पुराने भट्ठे के पास गड्ढे के पानी में अस्पताल से गायब अंबेडकर नगर के गुलहरा गांव निवासी 40 वर्षीय राधेश्याम निषाद का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। मार्चरी हाउस पहुंचे बड़े भाई घनश्याम निषाद के अनुसार राधेश्याम की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। इलाज के लिए एक सप्ताह पूर्व अतरौलिया के सीमा हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के ठीक दूसरे दिन वार्ड से अचानक कहीं चला गया। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सुबह पुलिस ने फोन कर सूचना दी तो मौके पर पहुंच कर पहचान किया। मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment