.

.
.

आजमगढ़: शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बवाल


तीमारदारों ने लगाया अस्पताल कर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप,पुलिस ने मामला संभाला

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी पुल के पास रविवार की रात इलाज के दौरान तीमरदारों व अस्पताल कर्मियों में जमकर बवाल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे चिकित्सक व पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामला शांत कराया तो वही कुछ तीमरदार कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के सामने काफी देर तक जमे रहे।
सिधारी थाना क्षेत्र के सठियांव गांव निवासी अजय नाथ राय के भतीजे की रात को तबियत अचानक बिगड़ गई तो उसे सिधारी पुल के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया कि इलाज के लिए परिवार के लोग कैंपस मेंं खड़े थे कि अचानक एक अस्पताल कर्मी आकर सभी को बाहर जाने के लिए कहने लगा। परिजनों का आरोप है कि इस रवैए पर विराेध जताया तो सभी कर्मी एक जुट होकर अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की करने लगे इतने में अस्पताल इंचार्ज व चिकित्सक भी मौके पर आकर बेवजह ही परिजनों को अपशब्द कहने लगे। इतने में जब कहासुनी की बाते तूल पकड़ने लगी तो पुलिस को बुला लिया जिसने भर्ती मरीजों का हवाला देते हुए किसी तरह मामले को शांत कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment