सिधारी थाना क्षेत्र के शारदा हॉस्पिटल में हुआ हंगामा,पुलिस ने मामला संभाला
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के तिवारीपुर में स्थित शारदा हास्पिटल में डेंगू से पीड़ित युवक की मौत पर परिजनो ने तोड़ फोड़ की। पीड़ित का तीन दिन से उपचार चल रहा था। मरीज की हालत शनिवार की सुबह विगड़ने पर परिजन डॉक्टर पर लापरवही का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। शहर के एलवल निवासी अमित गोड़ (25) डेंगू से पीड़ित थे। गुरुवार को शहर के तिवारीपुर स्थित शारदा हास्पिटल मेें भर्ती करता गया था। शनिवार की सुबह डॉक्टर ने स्थिति गंभीर होना बताया और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने तिवारीपुर स्थिति अस्पताल के सीनियर डॉक्टर द्वारा ना आने और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया और तोड़ फोड़ शुरू कर दी। हांगामा और तोड़ फोड़ की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अस्पताल संचालक का कहना था कि युवक जब आया था तभी मामले की गंभीरता परिजन को बता दी थी । घटना की सूचना पर सिधारी और मुबारकपुर थाना की पुलिस पहुंची। इसके बाद मामला शांत हुआ ।
Blogger Comment
Facebook Comment