.

.
.

आजमगढ़: मतांतरण कराने के आरोपित पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार



महराजगंज और कंधरापुर थाना क्षेत्र में हुई गिरफ्तारियां

आजमगढ़ : जिले के पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को मतांतरण करने के पति-पत्नी समेत तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है, जब कि तलाशी के दौरान उनके पास से तीन धार्मिक पुस्तके बरामद की है।
कंधरापुर पुलिस ने आरोपित पांडेयचवर गांव निवासी राजेश कुमार व उनकी पत्नी इंदू बाला को उसके घर से गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय मंदराज गांंव निवासी जितू सोनकर ने आरोपित के खिलाफ महिलाओ एवं बच्चो को इकठ्ठा कर अंधविश्वास व भूत प्रेत के नाम पर दूसरे धर्म अपनाने के लिये प्रेरित करने और धर्म विशेष देवी देवताओं को अपमानित करते हुए दुसरे धर्म की गुणगान करने तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। महराजगंज पुलिस ने आरोपित मझौंवा गांव निवासी अमरनाथ को उसके घर से गिरफ्तार किया है। निर्वतमान जिलाध्यक्ष आर्यमगढ़ सदानंद सिंह ने आरोपित के खिलाफ मझौवा मे झाड फूक के बहाने लोगो का विशेष धर्म में परिवर्तन कराने का केस दर्ज कराया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment