.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्‌डी प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ



प्रदेश के समस्त 18 मण्डल की टीमें प्रतिभाग कर रहीं

आजमगढ़ ने लखनऊ को 23-10 के अन्तर से हराया

आजमगढ़: खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के तत्वावधान में पं० दीनदयाल उपाध्याय  के जन्मशताब्दी वर्ष-2024 के उपलक्ष्य में दिनांक 09 से 11 अक्टूबर, 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त 18 मण्डल (आगरा, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, बस्ती, गोरखपुर, चित्रकूट, देवी पाटन गोण्डा, वाराणसी, मिरजापुर, अलीगढ़, झांसी, अयोध्या एवं आजमगढ़) की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभराम्भ के मुख्य अतिथि  नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी, आजमगढ़ द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। स्वागत के क्रम में श्री सिराजुद्दीन क्रीड़ाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिंह बुके भेंट एवं बैज अलंकरण कर किया गया। पहला मैच आजमगढ़ मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें आजमगढ़ की टीम 23-10 के अन्तर से विजयी रही, दूसरा मैच देवीपाटन मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें मुरादाबाद ने 24-15 के अन्तर से विजयी रही, तीसरे मैच आगरा ने मेरठ मण्डल को 23-17 के अन्तर से पराजित किया, चौथा मैच कानपुर बनाम मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर ने 21-06 के अन्तर से विजय प्राप्त किया, पाँचवा मैच बस्ती बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज ने एकतरफा मुकाबले में 14-01 के अन्तर से विजयी रही। समाचार लिखे जाने तक मैच खेले जा रहे थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुल्तान सिंह, युवा कल्याण अधिकारी, जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया, देवी प्रसाद सिंह, क्रीडा अधिकारी मऊ जे०पी० यादव उप क्रीडाधिकारी, आजमगढ़, आनंददेव उपाध्याय नंदू उपाध्यक्ष उ०प्र०, कुश्ती संघ, प्रोफोसर प्रशान्त कुमार राय खेल सचिव, एम०एस०डी०यू०, अनिल कुमार सिंह, जी०एम० पराग डेयरी, आजमगढ़ एहसान अहमद अध्यक्ष जिला कबड्‌डी संघ, आजमगढ़ डा० सी०के० त्यागी, अध्यक्ष एवं के०एम० श्रीवास्तव सचिव जिला हैण्डबाल संघ,
आजमगढ़ ,रमकान्त वर्मा प्रबन्धक प्रतिभा निकेतन स्कूल, आजमगढ़ मुकेश यादव एशेज स्पोर्ट्स, सुरेन्द्र सिंह चीफ रेफरी, माया प्रसाद राय, भूपेन्द्र वीर सिंह, मिथिलेश यादव, मो० इरफान, अरविन्द कन्नौजिया, गोविन्द यादव, करन श्रीवास्तव, विष्णु लाल, लाल चन्द चौहान, रितेश श्रीवास्तव, अबू सैफ आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment