.

आजमगढ़: सेंट जेवियर स्कूल एलवल में विशाल रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र



दीपावली मानना तब सार्थक है जब अन्तर्मन का अंधकार दूर हो - प्रबंधक

रंगोली प्रतियोगिता में येलो हॉउस प्रथम और ग्रीन हॉउस द्वितीय स्थान पर रहा

आजमगढ़: शहर के प्रतिष्ठित संस्थान सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल आजमगढ़ में दीपावली के शुभ अवसर पर आज दिनांक 29/10/2024 को सर्वविघ्नहर्ता प्रथम पूज्य गणेश जी तथा समस्त ऐश्वर्यदात्री माँ लक्ष्मी की पूजा के उपलक्ष्य में मन मोहक रंगोली बनाई गई |
यह त्यौहार भारतीय संस्कृति का गौरव है क्योंकि दीपावली रोशनी का पर्व है और दीया प्रकाश का प्रतीक है जो अंधकार को दूर करता है, एक तरफ संकल्प की प्रेरणा जो लक्ष्य तक पहुँचने का माध्यम है | दीपावली मनाने की सार्थकता तब है जब अन्तर्मन का अंधकार दूर हो जाए | जलता हुआ दीपक संस्कारों की सीख देता है । हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है:-
“असतोमा सद्गमय, तमसोमा ज्योतिर्गमय”
रंगोली निर्माण में कला विभाग के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में सभी छात्र – छात्राओं ने अपनी सूझ – बूझ, कलात्मक दक्षता व रंगों के उचित संयोजन से अद्भुत दृश्यों का प्रदर्शन किया ।
छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगों, फूलों, पत्थर, कुल्हड़, दीये व मटके आदि के प्रयोग से आकर्षक रंगोली का निर्माण किया गया साथ ही इस रंगोली के माध्यम से लोगो को पटाखे से बचने व पारम्परिक तरीके से मिट्टी के बर्तनों का समुचित उपयोग करने का संदेश दिया गया ।
इस अवसर पर एक तरफ जहाँ विद्यालय की तरफ से सामूहिक रंगोली बनाई गई वहीँ दूसरी तरफ विद्यालय के चारो हॉउस नेहरु, आजाद, बोस व गाँधी हॉउस के छात्र – छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । बच्चों ने अपनी रंगोली के माध्यम से पर्यावरण उन्नयन, सामाजिक समरसता, विश्वबंधुत्व की संकल्पना एवं दीपावली त्यौहार के पौराणिक रहस्योद्घाटन करते हुए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से देश की रक्षा एवं सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
इस प्रतियोगिता का परिणाम मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता आजाद (भूतपूर्व सांसद), विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्वेता खरे (मुख्य प्रबंधिका – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आजमगढ़), श्री शशिमौलि पाण्डेय (एस.एच.ओ. कोतवाली आजमगढ़), श्रीमती प्रज्ञा सिंह (थानाध्यक्षा आजमगढ़) द्वारा किया गया । सभी कलाकृतियाँ इतनी आकर्षक थीं कि बड़े ही कशमकश के पश्चात निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम स्थान पर येलो (गाँधी) हॉउस और द्वितीय स्थान पर ग्रीन (नेहरू) हॉउस तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से ब्लू (आजाद) व रेड (बोस) हॉउस रहा ।
बतौर मुख्य अतिथि सांसद संगीता आज़ाद ने बच्चों के संबोधन में कहा कि छात्र जीवन में हमें अपने निर्धारित लक्ष्य के प्रति तटस्थ हो जाना चाहिए इस संबंध में उन्होंने स्वयं अपना दृष्टान्त देते हुए बताया कि वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों में अनवरत सक्रिय भूमिका निभाती रहीं । मुम्बई विश्वविद्यालय महाराष्ट्र से बी.एससी. बी.एड. की डिग्री हासिल करके निरंतर क्षेत्रवासियों की सेवा में तत्पर रहते हुए लगभग 10 हजार गरीब बच्चो को विभिन्न संस्थानों के माध्यम से शिक्षित करके उन्हें रोजगार दिलाया । समय - समय पर गरीबों की सेवा करना, दलित - वंचित वर्ग की अधिकारों के लिए संघर्ष करना तथा प्रदेश की सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेना सदैव इनकी प्राथमिकता में रहा ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री प्रशान्त चंद्रा, आवासीय प्रबन्धक प्रद्युम्न जायसवाल एवं अनिरुद्ध जायसवाल ने सभी छात्र – छात्राओं व शिक्षकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।
विद्यालय प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने मुख्य व विशिष्ट अतिथिगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कला विभाग के शिक्षकों व छात्रों तथा समस्त विद्यालय परिवार को दीपावली की अनंत शुभकामनाएं दी तथा यह संदेश दिया कि जिस प्रकार दीपावली में दीपक जलाकर तिमिर का नाश किया जाता है ठीक उसी प्रकार छात्र-छात्राओं के ह्रदय से अज्ञान, दुर्गुण व स्वार्थ जैसी बुराइयों का नाश हो तथा सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो ।
तत्पश्चात प्रधानाचार्य जी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त विद्यालय परिवार को दीपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment