.

.
.

आजमगढ़: मिलावटी खोवा व मिठाई बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश







15 लाख मूल्य का 50 कुंटल मिलावटी खोवा बरामद,13 गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस ने दो स्थानों पर की छापेमारी,केमिकल व पेंट आदि बरामद

आजमगढ़: शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के दो स्थानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर मिलावटी खोवा और मिठाइयां बरामद किया है। जहां भारी मात्रा में मिलावटी खोवा व मिठाइयां समेत मिलावट में इस्तेमाल होने वाली केमिकल आदि भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दिनांक 25.10.2024 को प्रभारी कोतवाली शशिमौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा ग्राम प्रधान अवधेश कुमार यादव के घर पर नकली खोवा व मिठाइयों का निर्माण कर रहे है। जिस पर पुलिस द्वारा कई दिनों से निगरानी रखी गयी थी , निर्माण हो रहे नकली मिठाइयों की जानकारी की सत्यता पर पुलिस टीम गठित करके रेड मारी गई जिसमें 13 अभियुक्तों को ग्राम अइनिया व धर्मूनाला से समय करीब 2.30 बजे 50 कुंटल मिलावटी खोया, 16 कामर्शियल व 02 घरेलू सिलण्डर, 6 लोहे की भट्ठी व केमिकल युक्त पदार्थ व मुख्य आरोपी हरिओम पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा आदि के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इन लोगों का एक डिस्ट्रीब्यूटर राजकुमार को भी हिरासत पुलिस में लिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 593/24 धारा 274, 275 बीएनएस व 51/25 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधि0 2006 थाना कोतवाली आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में
हरिओम पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र 24 वर्ष , विकास पुत्र रामदीन निवासी ग्राम बन्ना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र 19 वर्ष , अजय वर्मा पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम टंकी थाना डौकी जिला आगरा उम्र 19 , सीताराम पुत्र रज कुमार निवासी ग्राम टंकी थाना डौकी जिला आगरा उम्र 18 वर्ष,
गजेन्द्र पुत्र सुबेदार निवासी मुरावन्न थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र 24 वर्ष , जितेन्द्र पुत्र जगदीश नरायण निवासी सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र 26 वर्ष , रामसकल पुत्र पप्पू लाल निवासी वरना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र 19 वर्ष , बटेसुरी पुत्र राम निवास निवासी खांद का पुरा थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र 24 वर्ष , विश्राम पुत्र चरन सिंह निवासी वरना थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र 21 वर्ष,नन्द किशोर पुत्र नत्थी लाल निवासी ग्राम सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा उम्र 19 वर्ष, भूपेन्द्र पुत्र पप्पू निवासी फिरोजाबाद थाना आसाबाद जनपद आगरा उम्र 18 वर्ष, रामू पुत्र राम गोपाल निवासी सिलावली थाना फतेहबाबाद जनपद आगरा उम्र 18 वर्ष , राजकुमार पुत्र लालचन्द्र नि0 डंकनीगंज थाना कटरा जनपद मिर्जापुर उम्र 53 वर्ष हैं। पुलिस को अभी और 04 लोगों की तलाश है जिनमें अवधेश यादव पुत्र श्रीचन्द्र यादव , प्रवेश मौर्या पुत्र अज्ञात निवासी धर्मू नाला थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ , सतीश पुत्र अज्ञात निवासी सिलावली थाना फतेहाबाद जनपद आगरा और एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात हैं।
पुलिस ने मौके से डोडा बर्फी 15 क्विंटल, पेड़ा 10 क्विंटल, मिल्क केक 25 क्विंटल, अपमिश्रित खोया 50 क्विंटल, चीनी 12 क्विंटल, सूजी 12 क्विंटल, मूंगफली 20 किग्रा, किशमिश 15 किग्रा0, सोया आयल- 50 टीन, पिस्ता कटा हुआ 01 किग्रा0 , काजू 03 किग्रा0 , गत्ता पैकेट 1200 पीस , दूध पैकेट 20 बोरी, साइट्रिक एसिट 15 कि0ग्रा0, सेफोलाइड-01 कि0ग्रा0,कामर्शियल सिलेण्डर-16 अदद, घरेलू सिलेण्डर -02, अदद पेण्ट -12 डिब्बे बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी हरिओम ने बताया कि मैं काफी दिनोंसे यह कार्य कर रहा था । मैं आगरा से कारीगर लेकर आया था । ग्राम अइनिया के प्रधान अशोक कुमार यादव का मकान किराए पर लेकर अपमिश्रित खोया व मिठाई तैयार करते थे हम सभी लोग लाभ कमाने के लिए करीब 01 वर्ष से अपमिश्रित मिठाई तैयार करते हैं। केमिकल की सप्लाई हम बनारस व आगरा से लेते थे तथा अन्य प्रयोग में आने वाली सामग्री हम स्थानीय दुकानों से खरीदते थे । इसे हम 08-09 लोग मिलकर तैयार करते थे । हम लोग एक दिन में 1.5-2 क्विंटल तक अपमिश्रित मावा से मिठाईयां तैयार करते है । इसको बनाने के लिए हम लोग मिल्क पाऊडर, सूजी, सस्ता रिफाइंड तेल, कलर के लिए पेंट, सोडियम फार्मेल्डिक हाईड्रेट सल्फाक्सिलेट, साइट्रिक एसिड ( जो मानव प्रयोग हेतु नहीं होती है ) आदि सामानों को मिलाकर हम नकली खोया तैयार कर मिठाईयां तैयार कर इन मिठाईयों को आजमगढ़ शहर , कप्तानगंज , अतरौलिया , बूढ़नपुर,मेहनगर, तहबरपुर, लालगंज, तथा सठियांव मार्केट आदि क्षेत्रों में तथा जनपद मऊ में दोहरीघाट , मधुबन मार्केट में भी सप्लाई करते है तथा हम लोग राजकुमार निवासी शाहगढ़ तथा और भी लोगों को यह मिठाई सप्लाई करते हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शशिमौलि पाण्डेय, निरीक्षक अपराध श्री रफी आलम, उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दूबे,, उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव, उ0नि0 रामकृष्ण सिंह, उ0नि0 अभिषेक कुशवाहा, का0 श्यामकुमार गौड़, का0प्रेमचन्द्र कन्नौजिया,
म0का0 रेशमा सरोज, का0 आशीष कुमार यादव,हे0का0 सुशील सिंह, का0 अखिलेश यादव, हे0का0 संतोष तिवारी, का0 अभिषेक सरोज, हे0का0 हरेन्द्र यादव, का0 अखिलेश गौतम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी , रजनीश कुमार, लालमणि यादव, अमरनाथ शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment