पटरियों पर अतिक्रमण लिए दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, सभी को अतिक्रमण हटाने को दी चेतावनी
आजमगढ़ : नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को अपराह्न अभियान चलाकर शहर के पटरियों पर किये गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान कई दुकानदारों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया। जबकि अन्य लोगों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। नपा की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी धर्मवीर सोनी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को अपराह्न दो बजे से चलाया गया। नगर पालिका के कर्मचारियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पुरानी जेल से मातबरगंज तक सड़कों के दोनों पटरियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान दुकानदारों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जबकि अन्य लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय देकर चेतावनी दी गयी है। ईओ ने बताया कि यह अभियान सप्ताह में तीन दिन चलेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment