आजमगढ़ : कंधरापुर पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान तीन बाइक चोर को पकड़ने में सफल रही। पुलिस ने तीनों आरोपितों के निशानदेही पर चोरी की चार बाइके भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक रूद्रभान पांडेय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद रविवार को किशुनदासपर सर्विस लेन पर घेराबंदी कर वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों का पीछा कर सेहदा पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में निजामाबाद कोलपुर के मयंक यादव, दिनेश यादव और कंधरापुर के भोर्रा मकबूलपुर गांव निवासी शिवम कुमार शामिल हैं। तीनों की तलाशी लेने पर एक कट्टा, कारतूस व 4500 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि बरामद बाइकों की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये के आसपास है। तीनों ने बताया कि वे चोरी की बाइक का सौदा करने जा रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment