.

.
.

आजमगढ़: अशोक कुमार आशीष कुमार ज्वेलरी शोरूम' में बनेगा आपका पर्व खास



हीरे के गहने पर शून्य व सोने के मेकिंग चार्ज पर 25% की छूट, चांदी की रेंज व क्वालिटी पर अनोखा दावा

शुभ उत्सव पर हैं कई ऑफर और स्कीम - आशीष कुमार

आजमगढ़: पूरे जिले में धनतेरस व दीपावली की इस समय धूम मची है। इन पर्वों पर चारों तरफ मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी की विशेष कृपा मानी जाती है। दिवाली तो सर्वोपरि है लेकिन धनतेरस पर्व पर कीमती धातु खरीदने का मौका कोई भी सनातन धर्मी नहीं चूकना चाहता है। लोग धातु नए आभूषणों की खरीद कर पर्व की रस्म को तो अदा करते ही हैं साथ ही सुख समृद्धि की कामना भी करते हैं। कई लोगों कि इस पर्व का लोगों को पूरे वर्ष भर इंतजार रहता है क्योंकि इस अवसर पर ग्राहकों को आभूषण व्यापारी विशेष प्रकार की योजनाएं प्रदान करते हैं। धनतेरस की पूर्व संध्या पर आजमगढ़ शहर के मुख्य चौक के समीप आसिफगंज स्थित दामोदर कटरा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा के समीप अशोक कुमार आशीष कुमार ज्वेलरी शोरूम अपने खास उपहार के साथ लोगों का स्वागत कर रहा है। वही यह लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है। डायमंड, गोल्ड व सिल्वर के तमाम आभूषण व बर्तन की विशाल रेंज मार्केट में अपनी धमक के साथ लोगों को लुभा रही है। शोरूम के मलिक आशीष कुमार ने बताया कि लोगों की दीपावली को शुभ करने के लिए उनके पास तमाम ऑफर हैं। उनके पास ग्राहकों की पसंद के लिए हर वह ज्वेलरी मौजूद है जो अपने किफायती दामों के साथ ग्राहकों की पसंद बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनके यहां पूरे मार्केट में सबसे अच्छी क्वालिटी का चांदी का सिक्का मात्र 1100 रुपए में मिलेगा जो की पूरी तरीके से बिना मिलावट का पूरी तरह से शुद्ध होगा। इस कीमत पर ऐसा सिक्का पूरे मार्केट में कहीं नहीं मिलेगा। मैं उन्होंने कहा कि डायमंड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज में एक भी रुपए नहीं लिया जाएगा वह पूरी तरीके से फ्री होगा इसके अलावा गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज में 25% की छूट रहेगी। चांदी की 100% बर्तनों की रेंज उनके पास है। इसमें भी मजदूरी फ्री है। उन्होंने कहा कि महंगाई के स्टोर में उपभोक्ताओं की बचत को लेकर उन्होंने मजदूरी पर काफी डिस्काउंट रखा है। इसके अलावा 25000 ज्वेलरी की खरीदारी पर 5 ग्राम का गणेश लक्ष्मी जी का चांदी का सिक्का मुफ्त में मिलेगा। यहां डायमंड गोल्ड ज्वेलरी की विशाल रेंज है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment