.

.
.

आजमगढ़: शराब की दो दुकानों में लूट करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार


दुकानों के अंदर अफरातफरी मचाने को 'हिट' स्प्रे करते  थे
जहानागंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा,एक फरार

आजमगढ़ : जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में शराब की दुकानों में ' हिट' स्प्रे कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 17 और 23 अक्टूबर को शराब की दुकानों में लूट की घटना को अंजाम दिए थे। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल तीन तमंचे 10000 से अधिक नगद रुपए,शराब व बीयर की बोतले भी बरामद किए गए हैं। इस घटना में एक आरोपी दीपक कुमार फरार बताया जा रहा है जो की कोतवाली का रहने वाला है। फरार आरोपी की तलाश में जिले की पुलिस टीम में लगातार ताबिश दे रही हैं। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों ने देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों से तमंचे के बल पर सेल्स मैन को धमका कर 28 हजार से अधिक की बीयर और शराब लूट की घटना को अंजाम दिया था इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। जहानागंज थाने के प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता आरोपियों की तलाश में जुटे थे। इसी क्रम में पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रामरतन उर्फ गोलू, श्याम सुंदर , अजय राजभर और आशीष राजभर प्रमुख हैं। जबकि इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अजय राजभर पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट गैंगस्टर के साथ-साथ संपत्ति जब्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment