बिलरियागंज नगर पालिका द्वारा पोखरी में कूड़ा डालने का है मामला
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
आजमगढ़ :24 सितम्बर : बिलरियागंज नगर पालिका द्वारा इस्माईलपुर गोरिया बाजार में सड़क के किनारे पोखरी में कूड़ा डाल कर जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण फैलाने की शिकायत को लेकर आज भारत ऱक्षा दल के सगड़ी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अमरजीत ने पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने आए कार्य कर्ताओं ने बताया कि गोरिया बाजार के पास नगर पालिका बिलरियागंज के कर्मचारियों द्वारा सड़क के किनारे पोखरी व सड़क पर भारी मात्रा में कूड़ा गिराया जा रहा है, कूड़ा पानी में सड़ कर दुर्गन्ध फैला रहा, तथा कूड़े में लगी आग से काफी धुँआ निकल रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही, लेकिन नगर पालिका द्वारा अभी भी निरन्तर कूड़ा गिराया जारहा है। इसलिए हम लोग इस पर तत्काल रोक लगाने, वहां से कूड़ा हटवाने की माँग कर रहे, कार्यकर्ताओं ने मौके की फोटो व वीडियो भी दिखाया। ज्ञापन देने वालों में रवि प्रकाश, डॉ राजीव पांडेय, सुशील कुमार, राजीव अस्थाना, रामेश्वर प्रसाद शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment