.

.
.

आजमगढ़ की रिया सिंह स्टेट बैडमिंटन अंपायर के रूप में चयनित


लिखित परीक्षा,प्रैक्टिकल व साक्षात्कार में रहीं सफल,जिला बैडमिंटन संघ ने दी बधाई

आजमगढ़: जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ की खिलाड़ी रिया सिंह ने उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित स्टेट बैडमिंटन अंपायर्स एग्जाम जिसकी लिखित परीक्षा तीन एवं चार नवंबर 2023 को संपन्न हुई थी जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कुल 48 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से सिर्फ 26 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के आधार पर सफल घोषित किए गए थे। इन सफल अभ्यर्थियों के प्रैक्टिकल तथा साक्षात्कार उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तहत राष्ट्रीय स्तर के टेक्निकल ऑफिशल्स के देखरेख में संपन्न कराया गया। जिसका परिणाम दिनांक 26 सितंबर 2024 को सचिव उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ डॉक्टर सुधर्मा सिंह द्वारा घोषित किया गया जिसमें पूरे प्रदेश में 23 अभ्यर्थी सफल हुए एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के स्टेट अंपायर पैनल के हिस्से बने ।
जनपद आजमगढ़ से कुल 4 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे लेकिन रिया सिंह ही पूरी तरह से इस पूरी प्रक्रिया में सफल होने में कामयाब रही। इस संबंध में बताते हुए जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डीपी राय ने कहा कि यह जनपद के लिए हर्ष की बात है कि आज नारी सशक्तिकरण के परिपेक्ष में जनपद की दूसरी बालिका बैडमिंटन जैसे खेल में राज्य स्तर पर स्टेट अंपायर्स पैनल का हिस्सा बनी। इसके पूर्व यहीं से वैष्णवी अवनी को यह सफलता मिली थी जो कि इस समय भारतीय बैडमिंटन संघ के पैनल की राष्ट्रीय निर्णायक है।
सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह ने कहा आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने हमेशा ही बैडमिंटन खेल में परचम न सिर्फ खिलाड़ी के रूप में बल्कि प्रशिक्षक तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अंपायर्स के रूप में जनपद का नाम रोशन किया है। मैं रिया सिंह सहित उनको तराशन में श्री अजेंद्र राय के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आजमगढ़ टेक्निकल ऑफिशल्स की टीम क्रमशः सत्येंद्र उपाध्याय, पवन कुमार पांडे, वैष्णवी अवनी, कुमार समर्थ को भी बधाई देता हूं जो जनपद में लगातार बैडमिंटन खेल खिलाड़ियों प्रशिक्षक गण तथा तकनीकी विशेषज्ञों की एक मजबूत टीम खड़ी कर रहे हैं।
रिया सिंह की इस सफलता पर कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, पुनीत राय, राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ एके राय, मनीष रत्न अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विजय कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, सलमान अहमद, कमल अग्रवाल, आशुतोष रुंगटा, सुनील दत्त विश्वकर्मा, अजय प्रजापति, स्रोत सिंह आदि लोगों ने बधाई दी है l

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment