.

.
.

आजमगढ़: नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया


कोशिश रहेगी कि किसी भी फरियादी को बार बार दौड़ना नही पड़े - जिलाधिकारी

आजमगढ़: 15 सितम्बर-- नवागत जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने आज कोषागार आजमगढ़ में जिलाधिकारी आजमगढ़ का कार्यभार ग्रहण किया।
नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई एवं आईजीआरएस पर आने वाले शिकायतों को गंभीरता से लेकर गुणवत्तायुक्त त्वरित निस्तारित कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी फरियादी को बार-बार दौड़ना नहीं पड़ेगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने अपने पूर्व नियुक्ति व शैक्षिक योग्यता आदि के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर श्री सुनील कुमार धनवंत एवं समस्त एसडीएम उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment