रानी की सराय क्षेत्र के सोनवारा मोड़ के पास हुआ हंगामा,पुलिस मौके पर पंहुची
आजमगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ के पास हाईवे के बगल में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आई प्रसुता की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया तो पुलिस समझाने-बुझाने में जुट गई। उधर अस्पताल का संचालक व महिला चिकित्सक बोर्ड पर कालिख पोतकर मौके से फरार हो गई। रानी की सराय के नेवरही कुटी निवासी गीता देवी का ससुराल सरायमीर थाना क्षेत्र के भरौली गांव में है। दो माह से अपने पिता राजेंद्र के घर आई थी। इन दिनों व तीन माह की गर्भवती थी। दिन में ही गर्भ में पल रहे बच्चे खराब हो जाने पर शाम को सोमवारा मोड़ के पास हाईवे के बगल में स्थित पुष्पा क्लीनिक पर सफाई करवाने के लिए गई थी,लेकिन थाेडी ही देर बाद नर्सिंग होम संचालक महिला चिकित्सक ने रेफर कर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन महिला ने दम तोड दिया। महिला की मौत की सूचना पर परिजन गलत नस काटने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जब पुलिस पंहुची तो आक्रोशित परिजन महिला चिकित्सक को बाहर बुलाने पर अड़े थे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नही थे । किसी तरह पुलिस ने मामला संभाला। वहीं सीएमओ डा.अशोक कुमार ने बताया कि हमे मामले की जानकारी नही है, शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment