.

.
.

आजमगढ़: धूमधाम से मनाया गया श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल का स्थापना दिवस




एक वर्ष पूर्ण होने पर उत्साहित रहे प्रभु श्याम प्रेमी

भजनों के सागर में डूबे भक्त व मंडल के सदस्य

आजमगढ़: दिनांक 22 सितंबर रविवार को श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से श्री अग्रवाल धर्मशाला में देर रात्रि तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई इसके पश्चात माता रानी और वीर बजरंगबली का आह्वान किया गया तत्पश्चात श्री श्रीनाथजी एवं श्याम बाबा के भजनों का सिलसिला जारी हुआ मंडल के एक वर्ष पूर्ण होने पर मंडल के सदस्यों / श्याम प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिला। भजनों की गंगा बहा रहे स्थानीय कलाकारों सुमित गोयल, मानस गोयल, एवं रवि अग्रवाल ने श्याम प्रेमियों को डूबने पर मजबूर कर दिया। अन्य कलाकारों के रूप में अतुल अग्रवाल मुन्ना बाबू , ओम प्रकाश अग्रवाल लड्डू ,सीतू अग्रवाल ,अमन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल , दिलीप अग्रवाल ने भी भजनों के माध्यम से श्याम बाबा को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। मंडल की एक वर्ष पूर्ण होने पर मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंकज अग्रवाल ने बताया कि श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल का एक वर्ष का सफर प्रशंसनीय है जिस प्रकार मंडल का एक-एक श्याम प्रेमी /सदस्य अपनी मेहनत व लगन से श्याम बाबा की ज्योति घर-घर जलाई है निश्चित रूप से बाबा सभी की झोली भरेंगे और आगे का सफर और आसान करेंगे। वरिष्ठ सदस्य एवं मंडल में जोश और कोष की भूमिका निभा रहे हैं डेविड अग्रवाल ने उपस्थित लोगों में 4 अगस्त 2024 को आयोजित किए गए झुलनोत्सव कार्यक्रम का लेखा-जोखा तथा आए व्यय का विवरण प्रस्तुत किया । जिसका अवलोकन कर लोगों ने सराहनीय बताया । सभी लोगों ने आए व्यय को व्यवस्थित रखने के लिए डेविड अग्रवाल का आभार प्रकट किया। मंडल के एक वर्ष पूर्ण होने पर उपस्थित गणमान्य लोगों में सुदर्शन दास अग्रवाल ने मंडल के कार्यों की सराहना की । सुधीर अग्रवाल द्वारा मंडल के इस पुनीत कार्य करने तथा घर-घर श्याम बाबा की ज्योत जलाने व कीर्तन करने पर मंडल को शुभकामनाएं दी एवं आगे भी मंडल इसी प्रकार से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम संपन्न करें इसकी भी सलाह देते हुए भरोसा दिया कि मेरी जरूरत जब-जब मंडल को पड़ेगी मैं तन मन धन से श्री श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। अन्य उपस्थित लोगों में अनूप अग्रवाल ,राजेंद्र कुमार अग्रवाल, शशि भूषण अग्रवाल, मनीष रतन अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल गप्पू,चंदन अग्रवाल तथा मंडल के सदस्यों में अमित गोयल, आशीष गोयल, शमी अग्रवाल, अमन अग्रवाल, दिवस अग्रवाल, विकास अग्रवाल रिंपल, हर्षित अग्रवाल, इंद्रलोक, अभिलाष अग्रवाल, अजय अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल, शिवम गर्ग ( सीए),शिवम अग्रवाल फटका, अमर अग्रवाल, सर्वोत्तम गोयल, शिवम अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक, प्रणव अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, जमुना अग्रवाल, पंकज अग्रवाल हैंडलूम,कृष्ण अग्रवाल ,शालू अग्रवाल फटका,आदि लोगों उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment