नगर क्षेत्र में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को संगठन ने शुरू किया मुहिम
आजमगढ़: मलेरिया, डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर नियंत्रण करने हेतु भारत रक्षा दल द्वारा नगर क्षेत्र में विगत तीन दिनों से प्रतिदिन सुबह मच्छर रोधी एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नालियों व पानी इक्कठा होने वाले स्थानों पर किया जा रहा है । इस कार्य का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला महासचिव रवि प्रकाश ने बताया कि रोज सुबह पीठ पर दवा छिड़कने वाली मशीन लेकर साथी किसी न किसी मुहल्ले में निकल जाते हैं, जहां हम लोग दवा छिड़काव के साथ साथ लोगो को बीमारियों,मच्छरों ,और साफ सफाई के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। बारिस का मौसम है मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है हर दूसरा तीसरा परिवार में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है,ऐसे में हम लोग पूर्व की भांति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। बताया कि अभी तक मड़या,कुंडीगढ़, अनंतपुरा मुहल्ले के कुछ भाग में छिड़काव हो चुका है,प्रतिदिन सुबह 6से 8 बजे तक यह कार्य करते हैं,जो आगे भी जारी रहेगा। इस कार्य में प्रमुख रूप से हिमांशु सिंह, नसीम अहमद, डा. धीर जी ,जावेद अंसारी , माहेश्वरी, सुनील कुमार, मनोहर प्रसाद भागीदारी कर रहे हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment