बिस्तर पर चढ़े सांप ने मां व दो मासूम बच्चों को काटा था
मासूम बेटे की हुई थी मौत,अब बेटी भी इलाज के दौरान दम तोड़ दी
आज़मगढ़: लालगंज विकास खण्ड के ग्राम सलेमपुर के अनुसूचित जाति बस्ती निवासी बाबू लाल पुत्र नहकू के घर पिछले शनिवार की रात करीब लगभग दस बजे बहू इंद्रकला उम्र 32 वर्ष पत्नि शेखर राज अपने छोटे बेटे विराट उम्र एक वर्ष को बिस्तर पर सुला कर घर का कार्य समेट रही थी कि बिस्तर पर सो रहे विराट को सर्प ने काट लिया। काटने के बाद बिस्तर पर सर्प पड़ा रहा जब मां इन्द्रकला सब काम निपटाने के बाद बेटी स्वीटी उम्र आठ वर्ष को लेकर उसी जगह पर सोने गई तो सांप को नही देख पाई । जब सांप ने बेटी स्वीटी को लपेट कर काटना शुरू किया मां ने बच्ची को छुड़ाने का प्रयास किया इस दौरान मां को भी सांप ने काट लिया । आवाज सुनकर परिजन दौड़े हुए आए और आनन फानन में ग्रामीणों ने संयुक्त सौ शैय्या अस्पताल तीनों सर्पदंश पीड़ितों को इलाज के लिए लाया। वहां डाक्टर द्वारा तीनों को जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जौनपुर में हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने वाराणसी के लिऐ रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह लगभग 5 बजे पुत्र विराट एक वर्ष का देहांत हो गया था। वहीं मां बेटी की अवस्था नाजुक बताई गई थी । मां और बेटी दोनों का इलाज वाराणसी में चल रहा था। दुखद रूप से आज मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बेटी स्वीटी की भी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बेटी स्वीटी की मौत के बाद अस्पताल ने शव देने से मना कर दिया। ग्राम प्रधान राजकुमार ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये पहले ही दिए जा चुके थे कुछ रुपये के लिए वाराणसी का प्राइवेट हॉस्पिटल जहां इलाज चल रहा था उन्होंने शव देने से मना कर दिया। समाज सेवी पंकज सिंह एडवोकेट एवं अन्य कई लोगों के सहयोग के बाद अस्पताल ने शव परिजनों को सोपा । इसी बीच लोगों ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं अन्य उच्च अधिकारियों को ट्वीट किया। इस प्रकार के अस्पताल के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
Blogger Comment
Facebook Comment