.

.
.

आजमगढ़ : अब नर्सिंग अधिकारी के नाम से जानी जायेंगी स्टाफ नर्सें



अधिकारी में सिर्फ अधिकार ही नहीं मिलता बल्कि कर्तव्य  बोध भी होता है-डा० विनय कुमार सिंह यादव

जिला महिला अस्पताल के सीएमएस ने नर्सिंग संवर्ग के सभी आफिसर्स को मिठाई खिला बधाई दी

आजमगढ़:जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्टाफ नर्स, सिस्टर एवं मेट्रन के पदनाम परिवर्तन पर चिकित्सालय में कार्यरत सभी नर्सिंग संवर्ग के सहकमीर्यो को बधाई दी गई एवं सबको मिठाई खिलाकर समारोह मनाया गया। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव द्वारा दिनांक 21 सितंबर, को एक शासनादेश जारी किया गया जिससे नर्सिंग संवर्ग के सभी पदों का नाम परिवर्तित कर दिया गया। अब स्टाफ नर्स की जगह पे नर्सिंग आफिसर, सिस्टर की जगह पर सीनियर नर्सिंग आफिसर एवं मेट्रन की जगह पर नर्सिंग अधीक्षक पदनाम होगा। इस अवसर पर डॉक्टर विनय कुमार सिंह यादव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ द्वारा बधाई समारोह का आयोजन किया गया एवं नर्सिंग संवर्ग के सभी आफिसर्स को बधाई दी गई तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। नर्सिंग संवर्ग के सभी आफिसर द्वारा सी एम एस के द्वारा आयोजित किए गए समारोह के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया तथा उनको भरोसा दिया गया कि हम अपने पदनाम के साथ लग रहे आफिसर पदवी के अनुकूल अपना कार्य एवं दायित्व का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे तथा यह कोशिश रहेगी कि हम मरीजों की सेवा, निदान एवं इलाज में अपना भरपूर योगदान दें। सी एम एस डा विनय द्वारा यह उपेक्षा की गई कि सभी आफिसर्स अपने कार्यों के दौरान अपने बातचीत में संयमित रहेंगे तथा कार्य आचरण एवं व्यवहार में मानक के अनुरूप अपेक्षा के अनुरूप एवं शासन की मंशा के अनुरूप परिवर्तन लायेंगे। समारोह में मैट्रन तेतरी देवी ,वंदना ,शकुंतला यादव, छाया राय, स्नेहलता श्रीवास्तव, ममता ,आशा भारती, स्मिता राय, वंदना राय, राजौती, सविता गौड़, श्वेता राय चंद्रकला यादव सहित संवर्ग के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment