गोष्ठी में वक्ताओं ने स्वच्छता व सेवा की भावना से समाज में हो रहे सकारात्मक परिवर्तन का उल्लेख किया
आजमगढ़: आज दिनांक 23 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्म उत्सव अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है उसके अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हर आयु वर्ग के मरीजों का परीक्षण निदान एवम् उपचार जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा किया गया। जिसमें सीनियर सिटीजन की संख्या 51 के आस-पास थी। इस कार्यक्रम के तहत एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया तथा गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने किया । गोष्ठी के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवम् सेवा की भावना एवं व्यवहार से समाज में लगातार आ रहे सकारात्मक परिवर्तन का विशेष उल्लेख किया गया। गोष्ठी में कृष्ण पाल के अलावा श्रीमती अल्का सिंह ,श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती बबिता , दिवाकर सिंह ,विनय गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने सामूहिक रूप से जिला महिला चिकित्सालय में हो रहे सकारात्मक बदलाव को चिह्नित करते हुए अपने सुझाव व्यक्त किए । गोष्ठी के उपरांत अतिथियों द्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को अपने हाथ से भोजन उपलब्ध कराया गया जिससे मरीज बेहद प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विनय कुमार सिंह के द्वारा सभी अतिथि गण का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment