आजमगढ़: भारत विकास परिषद शाखा आजमगढ़ की ओर से तीज महोत्सव का आयोजन शहर के रोडवेज स्थित दीप कॉन्टिनेंटल होटल के सभागार में किया गया। जिसका शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तीज क्वीन प्रतियोगिता का ताज डा० नेहा दुबे और मेंहदी प्रतियोगिता में छवि अग्रवाल के सिर पर सजा। गंणेश वंदना के बाद तीज क्वीन प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। जिसमें डॉ नेहा दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं ज्योति अग्रवाल द्वितीय एवं छवि अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मेंहदी प्रतियोगिता में छवि अग्रवाल प्रथम, ज्योति अग्रवाल द्वितीय, पूनम सिंह तृतीय स्थान पर रही। परिषद द्वारा डा. संध्या वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि डा. गीता शाक्या ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति का हरतालिका तीज विशेष महत्व रखने वाला पर्व है। जिसमें अखंड सौभाग्य के लिए कामना की जाती है। आज अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की जितनी सराहना की जाए कम है। तीज महोत्सव में पर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन छाया अग्रवाल एवं डॉ. नेहा दूबे ने किया। संचालन वेदांती वर्मा ने किया। उक्त अवसर पर रेखा अग्रवाल, सविता बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, मैना पांडेय, श्वेता बरनवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, अनिता द्विवेदी, अंशु बरनवाल, रीता राय, नीलम श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment