जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर की घटना,भाई ने लगाया शराब पिला कर हत्या का आरोप
आजमगढ़: जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में एक 47 वर्षीय अधेड़ का संदिग्ध हालत में घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अपने ही पोखरी के बगल में लाश मिलने से सनसनी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक साहब सिंह कुछ निर्माण करवाए थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के साथ आए दिन उनकी वही पोखरी के बगल में दावत चलती थी। आशंका है कि इसी क्रम में बुधवार को भी लोग शाम को वह दावत में शामिल रहे होंगे। मृतक के भाई लल्लन सिंह के अनुसार वह जब मुबारकपुर से घर आ रहे थे तब देखा कि साहब सिंह की बाइक पोखरी के बगल में रोड पर खड़ी है। वह यह देखकर चौंक गए। पास जाकर देखे तो पोखरी के भीटे पर साहब सिंह निढाल पड़े हुए हैं और वहां कोई मौजूद नहीं है। उन्होंने शोर मचा कर लोगों को इकट्ठा किया और उन्हें प्रधान के साथ अजमतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गए जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। फिर उसके बाद स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए वहां भी मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद शव लेकर जीयनपुर कोतवाली पहुंच गए। लल्लन सिंह के अनुसार मृतक वंश बहादुर, प्रदीप, विजेंद्र सिंह के साथ आए दिन घटनास्थल पर ही बैठते थे। वहीं इस साजिश में सुरेश सिंह और राजेंद्र सिंह रविंद्र सिंह भी शामिल हैं क्योंकि इनसे उनकी रंजिश है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। आरोप की विवेचना की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत का कारण क्या है। हालांकि लल्लन सिंह का आरोप है कि शराब पिलाकर हत्या की गई है। जिसमें इन्हीं दो लोगों की साजिश है और उपरोक्त तीन लोग घटना किए।
Blogger Comment
Facebook Comment