विद्यार्थियों ने हिन्दी भाषा पर अपने व्यक्तव्य, स्वरचित कविताओं आदि की प्रस्तुतियां दी
शिक्षकों ने हिंदी भाषा की संवैधानिक स्थिति,विकास और वैश्विक स्तर पर जानकारी दी
आजमगढ़: आज दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोयलसा में हिन्दी विभाग द्वारा "हिन्दी दिवस" धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति की उपाध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा खटाना थी। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधक डॉ. नितिन सिंह अपनी सहधर्मिणी डॉ. अर्चना सिंह के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने हिन्दी भाषा पर अपने व्यक्तव्य दिए, स्वरचित कविताओं का स्वरबद्ध पाठ किया और गायन की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय परिवार के शिक्षकों ने हिन्दी की संवैधानिक स्थिति, हिन्दी का भाषा विकास, वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा की वर्तमान स्थिति आदि विषयों पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त गृह विज्ञान की छात्राओं के द्वारा स्वनिर्मित कढ़ाई युक्त वस्त्रों का भी प्रदर्शन किया गया। डॉ रूपेश तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान द्वारा चेक रिपब्लिक देश के प्राग शहर में आयोजित "मनोविज्ञान का अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस, 2024 (ICP, 2024)" में शोध पत्र प्रस्तुत कर महाविद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए महाविद्यालय के प्रबंधक के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर चंदन कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ युवराज सिंह के द्वारा किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment