भाजपा जिला उपाध्यक्ष और शहर कोतवाल के बीच हुई नोकझोंक
आजमगढ़: सपा मुखिया द्वारा साधु संतों मठाधीशों की तुलना अपराधियों से करने के बयान पर एफआईआर शहर कोतवाल द्वारा न दर्ज करने से नाराज भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इस दौरान कोतवाल और भाजपा नेता के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुआ। भाजपा नेता ने कोतवाल को निलंबित करने की मांग की। साधु, संतों और मठाधीशों के खिलाफ की गई अखिलेश यादव की टिप्पणी से नाराज भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्र ने नगर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी थी। लेकिन, जब नगर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। तो शुक्रवार को भाजपा का प्रतिनिधि मंडल डीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री एवं पुलिस अधीक्षक के नाम से ज्ञापन देने पहुंचा। घंटों इंतजार करने के बाद भी कोई अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा। इससे नाराज भाजपा नेताओं ने डीएम कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से वहां पर बैठ गए। हरिवंश मिश्रा ने कहा बीते पांच दिन पहले शहर कोतवाली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र कोतवाल को दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब भी कोतवाल से बात हुई वह टालमटोल करते रहे। उनका कहना था कि कि मैं एफआईआर नहीं करूंगा, हमारी शिकायत करके मुझे हटवा दीजिए। हम लोगों के डीएम कार्यालय पर बैठे होने की सूचना पर शहर कोतवाल मौके पर आए और धमकी देने लगे कि आप लोग बिना परमिशन के धरने पर बैठे हैं। हमारे द्वारा बताया गया कि आज सपा कार्यकतार्ओं द्वारा ढाई सौ दो चक्के गाड़ियों का जुलूस पूरे शहर में हुडदंग मचाते चिल्लाते हुए निकला है। कई जगहों पर जाम लग गया क्या उन लोगों ने परमिशन ली थी। आज यह नौबत नहीं आती अगर आपके द्वारा हमारी एफआईआर दर्ज हो जाती तो हम लोग यहां नहीं बैठते। उन्होंने कहा कि शहर कोतवाल अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं, उनकी कार्यशैली अच्छी नहीं है। काफी देर बाद उनका ज्ञापन लिया गया। हरिबंश मिश्रा ने कहा कि अगर दोषी पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर 24 घंटे के अंदर एफआईआर नहीं दर्ज हुआ तो हम सभी लोग हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर संजीव सिंह बच्चा, रामनिवास सिंह, चंदन तिवारी, सूरज सिंह, शिवकुमार मौर्य, सतीश चौहान, जगतपाल सिंह, ओंकार पांडेय, मिथिलेश चौरसिया, रविंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment