.

.
.

आजमगढ़: मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी


प्रभारी अधिकारी आपदा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील किया

वज्रपात की पूर्व चेतावनी के लिए दामिनी ऐप डाउनलोड करने की सलाह

आजमगढ़ 13 सितम्बर-- अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी आपदा आजाद भगत सिंह ने बताया है कि आज मौसम विभाग, लखनऊ केन्द्र के नवीन बुलेटिन के अनुसार लगातार बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उन्होने कहा कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय, एवं आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करें, जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना, जनहानि की संभावित क्षति से बचा जा सके। किसान भाईयो से यह भी अपील किया है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से अपने आप को सुरक्षित करते हुये फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके। तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बडे पेड़ के निचे व कच्चे मकानो में शरण लेने से बचे। तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के निचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हों। बिजली के खम्बों के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। बड़े होर्डिग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विद्युत खम्बों, तारो व ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को बारिश मे बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे। आपात स्थिति में टोर्च, रेनकोट इत्यादि का प्रयोग करे। यह भी अवगत कराना है की उत्तर प्रदेश राज्य में वज्रपात की काफी घटनाएं हो रही है तथा पूर्व मे आकाशीय विद्युत से आजमगढ़ जनपद मे 09 जनहानि हुई है।

आपदा विशेषज्ञ डा0 चन्दन कुमार ने बताया है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे वज्रपात की पूर्व चेतावनी अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन दामिनी ऐप, को अपने मोबाइल मे डाउनलोड कर ले। दामिनी ऐप लगभग 20 कि0मी0 से 40 कि0मी0 के क्षेत्र मे यह ऐप संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 07 से 08 मिनट पहले भेज देता है और किसी भी गंभीर लाइटनिंग या थंडर स्टॉर्म से करीब 30 से 45 मिनट पहले से अलर्ट भेजना शुरू कर देता है, जिससे व्यक्तियो को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment