.

.
.

आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन अक्षरा सिंह के मंच पर आने के बाद मचा हंगामा




भोजपुरी स्टार को पास से देखने के लिए भीड़ हुई बेकाबू

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामला संभाला, हंगामे के दौरान रुका रहा कार्यक्रम

आजमगढ़: आजमगढ़ महोत्सव के अंतिम दिन रविवार की शाम भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही बवाल मच गया। अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए भीड़ ने आपा खो दिया। धक्कामुक्की के बाद जूता-चप्पल चलने शुरू हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस वाले भीड़ को शांत करने के लिए मशक्कत करने लगी तो दूसरी तरफ स्टेज से लगातार भीड़ से शांति बनाए रखने की अपील की जाने लगी। करीब आधे घंटे बाद किसी तरह लोग शांत हुए तो अक्षरा ने स्टेज पर अपना परफॉर्मेंस किया। इस दौरान उन्होंने एक से एक गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शहर के हर्रा की चुंगी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में इन दिनों आजमगढ़ महोत्सव चल रहा था। रविवार को इसका आखिरी दिन था। एक तो रविवार दूसरे भोजपुरी सीने तारिका अक्षरा सिंह को स्टेज पर साक्षात देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी दौरान रात करीब 9 बजे जैसे ही अक्षरा सिंह के आने का अनाउंसमेंट हुआ और वह स्टेज पर चढ़ती दिखाई दीं भीड़ बेकाबू हो गई। लोगों में एक दूसरे से आगे आने की होड़ लग गई। हर व्यक्ति अक्षरा सिंह को पास से देखना चाहता था। भीड़ को बेकाबू होते ही महोत्सव स्थल पर हंगामा मच गया। धक्का मुक्की शुरू हुई तो पुलिस के जवानों को लाठियां लहरा लोगों को पीछे धकेलना पड़ा। इन सब के बीच परिवार के साथ पहुंचे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी शुरू हो गई। पुलिस वालों ने लोगों को धक्का मुक्की से रोकने की कोशिश की तो हंगामा और बढ़ गया। एक तरफ बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मशक्कत करने लगी तो दूसरी तरफ मामला बिगड़ता देख अक्षरा सिंह का प्रोग्राम बीच में ही रोक देना पड़ा। करीब आधे घंटे तक पुलिस लोगों को शांत करने में लगी रही। स्टेज से भी लोगों को शांत रहने और अपनी जगह से ही कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की जाती रही। इसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ और अक्षरा ने दोबारा लोगों को अपने गीतों और ठुमकों से मंत्र मुग्ध कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment