सपा नेताओं ने पार्टी के संस्थापकों में रहे पूर्व सांसद इशदत्त यादव की 25वीं पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
आजमगढ़: समाजवादी आंदोलन के ध्वजवाहक पूर्व सांसद स्वर्गीय इशदत्त यादव की 25 में पुण्यतिथि के अवसर पर कलेक्ट्री कचहरी स्थित नेहरू हाल में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करके समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नमन किया । इस अवसर पर सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव ने स्वर्गीय सांसद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की इशदत्त यादव जी नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के अभिन्न सहयोगी एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में किसानों, मजदूरों, दलितों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। सांसद ने कहा कि स्वर्गीय ईशदत्त यादव जी बीकेडी, लोक दल और चौधरी साहब की विचारधारा से लैस थे। उन्होंने सामाजिक अन्याय और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद किया। उनका संपूर्ण जीवन प्रेरणा स्रोत है। स्वर्गीय सांसद जी के चित्र पर कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव,अरविंद यादव, शाश्वत किशोर, शशांक किशोर, सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक बेचई सरोज, आलम बदी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव पूर्व विधायक राम जग, पूर्व एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव करेली, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व एमएससी कमला प्रसाद यादव,विजय यादव, कामरेड जयप्रकाश राय, कैलाश यादव, प्रदीप यादव, भोला यादव,सुरेंद्र बहादुर यादव,जगदीश यादव,अशोक यादव भोला,डॉक्टर धनराज यादव,डॉक्टर हरिराम सिंह यादव ,वशीमुद्दीन शेख,शोभनाथ यादव,राजनारायण यादव,राजेश यादव, विवेक सिंह, अब्दुल्ला अलाउद्दीन, अजीत राव, दुर्गेश यादव, आदि लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया। सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने स्वर्गीय ईशदत्त यादव जी को नमन करते हुए कहा कि स्वर्गीय सांसद जी गरीबों मजलूमों, दबे– कुचले शोषितो वंचितो की मसीहा थे। उन्होंने सदैव माननीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की सोच और डॉ राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र पांडे, राजेंद्र मिश्रा,विजय शंकर यादव,गुड्डी देवी, अनीता सरोज सिंगारी गौतम, संतलाल विश्वकर्मा, देवनाथ साहु, सना परवीन, द्रौपदी पांडे, आशीर्वाद यादव, शिशुपाल सिंह, इत्यादि लोग थे।
Blogger Comment
Facebook Comment