सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए जनसरोकार के लिए सदैव तत्पर रहूंंगा- सौरभ उपाध्याय
आजमगढ़: सदस्य विधान परिषद रामसूरत राजभर ने आज लखनऊ में पत्रकार सौरभ उपाध्याय को अपना मंडलीय प्रतिनिधि नियुक्त किया। इस अवसर पर विधान परिषद में वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द सिंह तथा शशांक शेखर सिंह पुष्कर आदि लोग भी उपस्थित थे। एमएलसी की तरफ से जारी पत्र में मंडलायुक्त को संबोधित करते हुए डीआईजी आजमगढ़ के साथ आजमगढ़, मऊ तथा बलिया के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा सूचना अधिकारी को सूचित किया गया है। आयुक्त को भेज पत्र में एमएलसी रामसूरत राजभर ने अवगत कराया है कि पत्रकारिता और जनसरोकार से जुड़े आजमगढ़ के बेलईसा निवासी सौरभ उपाध्याय को उन्होंने अपना आजमगढ़ मंडल का मीडिया और राजनीतिक प्रतिनिधि/ सलाहकार नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधि के रूप में सौरभ उपाध्याय की नियुक्ति जनहित में शासकीय कार्यों के संपादन हेतु की जा रही है। जिससे वे क्षेत्र के विकास और जनसरोकारी गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। इस समाचार पर सौरभ उपाध्याय को बधाईयां देने वालों का तांता लगा है। इस अवसर पर सौरभ उपाध्याय ने कहा कि एमएलसी रामसूरत राजभर ने मुझ पर जो विश्वास जताया है। उस पर सदैव खरा उतरने, सामाजिक दायित्वों, तथा जनसरोकार के लिए सदैव तत्पर रहूंंगा। बधाईयां देने वालों बधाई देने वालों में मुख्य रूप से, आशुतोष द्विवेदी अध्यक्ष जर्नलिस्ट क्लब, गुड्डू तिवारी, गुड्डू यादव, सुधीर श्रीवास्तव, अंशुमन राय, अभिषेक उपाध्याय, हिमांशु दुबे, संदीप राजभर, विक्की यादव, अनिरुद्ध यादव , इंजीनियर कृष्णकांत राजभर, इंजीनियर प्रवीण राजभर बालकृष्ण दुबे, उपेंद्र मिश्रा, आलोक पाण्डेय, देवेश उपाध्याय, कृष्णकांत, शिव गोविंद, लोक सभा सदर पूर्व संयोजक महेश्वरीकांत पांडे सहित अन्य लोग थे।
Blogger Comment
Facebook Comment