.

.
.

आजमगढ़: टप्पेबाजी करने वाले गैंग के सात सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े


आरोपितों में छह महिलाएं शामिल, स्कार्पियो, जेवर और नकदी बरामद

आटोरिक्शा में यात्री बनकर होती थीं सवार, फिर उड़ा देती थीं जेवर

आजमगढ़: रौनापार थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह बघावर तिराहा गोसाईं की बाजार रोड से टप्पेबाजी कर महिलाओं का जेवर उड़ाने वाले गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उस समय सभी स्कार्पियो में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनके पास से चोरी के जेवर और नकदी बरामद हुई। क्षेत्र के अराजी अजगरा मगर्बी की संजना पत्नी सूरज ने गुरुवार को तहरीर दी थी कि 26 अगस्त को उसके ब्यूटी पार्लर व कास्मेटिक दुकान पर आईं छह महिलाओं ने छल-कपट कर दुकान से काली मोतियों से गुथी सोने की लाकेट चोरी कर ली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। थाने के एसआइ मधुसूदन मिश्र ने टीम के साथ इस मामले में आरोपित नेशा पत्नी इदू निवासी नायकडीह, थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर, उसी गांव की तराना पत्नी एकबाल, हसीबुननिशा पत्नी सने निवासी सादियाबाद, गाजीपुर, सहामा पत्नी सिपाही निवासी जलालाबाद, थाना दुल्लहपुर, उसी गांव की कमरुन निशा पत्नी लाला, हजरुनिशा पत्नी मुस्लिम व स्कार्पियो चालक सूरज पुत्र राधेश्याम निवासी ढेकवारा, थाना कोपागंज, मऊ को बघावर तिराहा से गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से काली मोतियों से गुथा सोने का लाकेट, एक जोड़ी पायल, 1800 रुपये व घटना मे प्रयुक्त सफेद स्कार्पियो बरामद किया गया। पूछताछ में हजरुनिशा ने बताया कि सूरज आटोरिक्शा भी चलाता है। दो लोग सवारी बनकर उसमें बैठ जाती हैं तथा मौका देखकर महिला सवारियों के पर्स और गहने पर हाथ साफ कर लेती हैं। बरामद पायल व कुछ और गहने इसी वर्ष जून में भंवरनाथ मंदिर के पास एक महिला सवारी से हजरुनिशा तथा कमरुनिशा ने चोरी किया था तथा बेचने से प्राप्त पैसे में से यही 1800 रुपये बचा है।
हसीबुनिशा के खिलाफ रौनापार, कंधरापुर के अलावा गाजीपुर के सादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ मधुसूदन मिश्र के अलावा हेड कांस्टेबल निकेश तिवारी, प्रमोद कुमार यादव, आरक्षी श्रीप्रकाश पांडेय, महिला आरक्षी पूजा कुशवाला व सावित्री चौधरी भी शामिल रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment