कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रदेश सरकार पर जम कर हमला बोला
आजमगढ़: जिले में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक ने योगी सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार अब पूरी तरह से जंगल राज की तरफ बढ़ रही है। यह मैं नहीं एनसीआरबी का डाटा बोल रहा। नगर पालिका स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए पुनीत पाठक ने कहा कि पिछले 7 साल से सत्ता में काबिज है योगी की सरकार। जहा क्राइम में उत्तर प्रदेश नंबर वन, महिलाओ के खिलाफ भी अपराध में पूरे देश में उत्तर प्रदेश नंबर वन है। यह कांग्रेस का नही बल्कि एनसीआरबी का डाटा कह रहा है जिसे भारत सरकार जारी करती। हत्या, महिलाओं का अपहरण, गैंगरेप, दहेज हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर एक पर है। झांसी में चलती हुई गाड़ी में हुए बलात्कार का मामला हो, जनपद जौनपुर में मंगेश यादव के फर्जी एनकाउंटर का मामला हो, जनपद रायबरेली में अर्जुन पासी की हत्या का मामला हो या अभी हाल ही में 11 सितंबर को जनपद कानपुर में सिर काट कर महिला की हत्या का मामला हो। वह इस पूरे मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा मंडल मुख्यालयों प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में ठोक डालो, मिट्टी में मिला देंगे जैसी स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर प्रदेश के एक समुदाय में डर पैदा करते हैं और अपनी पुलिस को एक तरफा कार्यवाही की छूट देते हैं। मगर लोकतंत्र में भरोसा न रखने वाले मुख्यमंत्री को पुलिस राज पसंद है, क्योंकि इसके जरिए वो विपक्षी दलों के नेताओं पर एक तरफा कार्यवाही कर उन्हें प्रताड़ित कर डरा सकते हैं। योगी सरकार में पिछले 20 दिनों में हुए जघन्य अपराध में श्रीराम मंदिर में सफाई करने वाली 20 वर्षीय युवती के साथ तीन अलग-अलग जगहों पर 9 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महोबा में चरखारी कस्बे के मोहल्ला बजरिया निवासी इलेक्ट्रानिक व्यापारी अनिल चौरसिया की हत्या। वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में देर रात्रि 1:30 बजे सिगरेट न देने पर पान विक्रेता शारदा यादव की गोली मारकार हत्या कर दी गई। अमरोहा में गजरौला कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर डोर में मेले में दबंग ने लोगों के ऊपर थार गाड़ी चढ़ा दी। जौनपुर निवासी मंगेश यादव की फर्जी पुलिस एनकाउंटर में हत्या। झांसी में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार सहित आजमगढ़ में हुई दो हत्याएं इस कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे है। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, शहर अध्यक्ष नजम शमीम, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश राजभर, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव अजीत राय, मुन्नू यादव, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अमर बहादुर यादव, आशुतोष रजत, मो अमीर, अंसार अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment