जनपद के हर नागरिक को इस महोत्सव से जोड़ने का होगा प्रयास - डीएम
प्रतिभाग करने को कर सकते हैं ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन
आजमगढ़ 01 सितम्बर-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 18 से 22 सितम्बर 2024 तक राजकीय पालिटेक्निक कालेज आजमगढ़ में आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव 2024 के आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आजमगढ़ जनपद की स्थापना दिवस के अवसर पर 18 सितम्बर से 22 सितम्बर तक आजमगढ़ महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आजमगढ़ और देश-प्रदेश से साहित्यिक, सांस्कृतिक क्षेत्र की जो नामी हस्तियां हैं, वे इसमें भाग लेंगे। हम लोगों का प्रयास है कि जनपद के हर नागरिक को इस महोत्सव से जोड़ा जाये, चाहे वे बच्चे हों, बुजूर्ग हों या महिलाएं हों। इससे महोत्सव में जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक धरोहर है, उसे आम जनता के सामने प्रस्तुत कर पायें। जिलाधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक गायन, वादन, नृत्य, स्पोर्ट से जुड़े हुए मिनी मैराथन, स्केट्स, नौका दौड़ हर प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि महोत्सव मे सहभागिता के लिए आजमगढ़ एनआईसी की वेबसाइट पर आनलाइन व्यवस्था की गयी है, उस पर फार्म उपलब्ध होंगे। उन्होने जनपद से बाहर रह रहे लोगों से भी अपील किया कि वे इस मौके पर जनपद में आयें, अपने घर परिवार से मिलें और इस महोत्सव में भी प्रतिभाग करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोगों को जोड़ते हुए महोत्सव को सम्पन्न करायें। उन्होने कहा कि जिसको जो दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन ससमय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि आजमगढ़ महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होने कहा कि इस वर्ष आजमगढ़ महोत्सव कार्यक्रम को और बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिस कार्यक्रम के लिए जो आयोजन एवं नोडल बनाये गये हैं, वे आपसी समन्वय बनाते हुए बैठक करें एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें। आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन 12 से 14 सिम्बर 2024 तक तहसीलों में किया जायेगा। उसके पश्चात हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में दिनांक 14, 15 एवं 16 सितम्बर को आडिसन राउण्ड गायन एवं नृत्य का महासंग्राम कराया जायेगा। तहसील स्तर और महासंग्राम के विजेता मुख्य मंच पर प्रतिभाग करेंगे। सभी प्रतिभागियों के लिए नामांकन हेतु फार्म 5 सितम्बर से आनलाइन और हरिऔध कला केन्द्र के रिसेप्सन पर उपलब्ध होंगे। आफलाइन पंजीकरण के लिए हरिऔध कला केन्द्र रिसेप्सन पर सम्पर्क करें। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2024 है। समूह गायन प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन, लोक गायन, फिल्मी गीत और अन्य संगीत शैलियों में प्रतियोगिताएं होंगी। समूह नृत्य प्रतियोगिता में शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य, समूह नृत्य और अन्य नृत्य शैलियों में प्रतियोगिताएं होंगी। कला प्रतियोगिता में मेंहन्दी, पेंन्टिंग, रंगोली, वाल पेंन्टिंग, फोटोग्राफी, फैंसी ड्रेस, नौका दौड़ एवं साइकिल रेस आयोजन किया जायेगा। साहित्यिक संगोष्ठी एवं नाटक एवं अन्य में मिनी मैराथन, स्केट्स, पेट शो, बागवानी, प्लान्ट शो, योगासन, श्री अन्न मिलेट्स आयोजन किया जायेगा। महोत्सव के अन्तर्गत विभागों द्वारा आजमगढ़ के पारंपरिक कला और शिल्प का प्रदर्शन, आजमगढ़ के विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल एवं स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाये गये हस्तशिल्प के स्टॉल लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 18 सितम्बर को बैण्ड नाईट (राजस्थानी डान्स एवं साधो बैण्ड), 19 सितम्बर को गजल/कामेडी नाईट (प्रतिभा सिंह बघेल एवं सुदेश लहरी, 20 सितम्बर को ओल्उ इज गोल्ड नाईट (अल्ताफ रजा एवं ब्रदर्स डान्स ग्रुप), 21 सितम्बर को बॉलीवुड नाईट (पवनदीप, अरूणीता एवं तनु श्रीवास्तव), 22 सितम्बर को भोजपुरी नाईट (अक्षरा सिंह एवं आईजीटी डान्स ग्रुप) एवं अन्य स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 22 सितम्बर 2024 को आजमगढ़ महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कार वितरण एवं आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा आजमगढ़ महोत्सव 2024 के लोगो का विमोचन भी किया गया। बैठक में आजमगढ़ महोत्सव के ओवरऑल प्रभारी l परीक्षित खटाना मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी आजमगढ़ महोत्सव-2024 आजाद भगत सिंह अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ0 अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत सहित संबंधित अधिकारीगण, डॉक्टर एसोसिएशन, विद्यालय एसोसिएशन, स्वयं सेवी संस्थाएं/सिविल सोसाइटी के गणमान्य व्यक्ति एवं मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment