महिला पर बुरी नजर रखने के शक में हुई कहासुनी के दौरान बीती शाम मारी थी गोली
आजमगढ़: जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के पास बुधवार की अलसुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सिधौना गांव निवासी बदमाश श्यामसुंदर वनवासी पुत्र सुभाष को पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उक्त आरोपी ने मंगलवार की देर शाम घर की महिला पर बुरी नजर रखने के शक में पड़ोसी ओमकार (48) पुत्र रामनाथ को सीने में तमंचे से गोली मार दी थी। गोली लगने से ओमप्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है उसका वाराणसी में उपचार चल रहा है। मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी ओमकार गांव के ही श्यामसुंदर वनवासी के साथ उठता बैठता था। मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे दोनों एक साथ बैठे थे। इस दौरान घर की महिला से अवैध संबंध के शक में श्यामसुंदर ने ओमकार से कहासुनी की। दोनों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान नाराज श्यामसुंदर ने कट्टा निकाला और उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही ओमकार जमीन पर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो श्यामसुंदर मौके से भाग निकला। जमीन पर तड़प रहे ओमकार को लेकर परिजन पीएचसी मेंहनाजपुर पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर श्यामसुंदर की तलाश में जुट गई। पुलिस को सूचना मिली कि श्यामसुंदर वनवासी मानिकपुर मोड़ के पास मौजूद है बाहर भागने की तैयारी में जुटा है। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने उसे आत्मसंमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन वह पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। पुलिस की गोली श्यामसुंदर के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment