'वाराणसी सहोदया ' संस्थान ने शिक्षक आशुतोष पाल को दिया सम्मान
आजमगढ़: दिनांक 8 सितंबर 2024 दिन रविवार को आजमगढ़ शहर के करतालपुर स्थित प्रसिद्ध जीडी ग्लोबल स्कूल के शिक्षक को 'वाराणसी सहोदया ' वाराणसी द्वारा सम्मानित किया गया। जीडी ग्लोबल स्कूल के शिक्षक आशुतोष पाल को यह अवार्ड विद्यालय में उत्कृष्ट परिणाम एवं बच्चों के विविध क्रियाविधियों में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रदान किया गया। वाराणसी सहोदया एक स्वैच्छिक संस्था है जो विभिन्न जनपदों के सीबीएसई बोर्ड के विद्यालयों की शिक्षा तकनीकियों, उनके परिणामों, मानकों आदि के आधार पर उनके प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित करता है। दिनांक 8 सितंबर 2024 दिन रविवार को संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल कोईराजपुर, वाराणसी के बाल -वाटिका सभागार में विभिन्न मानकों पर अधारित शिक्षकों को पुरस्कृत करने हेतु अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने कहा कि यह गर्व का पल है। हमारे स्कूल ने उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों को छुआ है। स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सलाम। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि स्कूलों में सफलता का एकमात्र पैमाना परीक्षा के अंक नहीं हैं।'वाराणसी सहोदया ' कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में, शिक्षा भूषण एवं शिक्षा रत्न पुरस्कार उन प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों को दिया जाता है जो अपने स्कूलों में बदलाव लाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सक्षम बनाने के लिए असाधारण काम करते हैं। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा उन्हें उच्च गुणवत्तापरक कार्यविधियों पर आधारित शिक्षण तथा शिक्षा तकनीकियों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति के लिए शिक्षक और समाज की सम्मिलित भूमिका होती है, जिसमें शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है। विद्यालय की को-आर्डिनेटर श्रीमती सुमन यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह संपूर्ण विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। इस सम्मान से शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों में खुशी की लहर व्याप्त है।
Blogger Comment
Facebook Comment