संगठन द्वारा शहर के दूसरे स्कूल में उपलब्ध कराई गई निशुल्क सुविधा,50 मशीन लगाने का है लक्ष्य
आजमगढ़ : ज़िले की महिला संगठन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट का सेवा कार्य लगातार जारी है जहां एक बार फिर ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने अपने मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शहर के अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज में निःशुल्क सेनिट्री नैपकिन डिस्पेंसिंग मशीन उपलब्ध करा दिया है। जिसका इस्तेमाल बेटियां मासिक धर्म के दौरान कर सकेंगी। संगठन द्वारा यह दूसरा स्कूल है जहां इस मशीन को लगाया गया है इसके पहले प्रतिभा निकेतन स्कूल में इस मशीन को लगाया गया था जिसका लाभ बच्चियाँ ले रही है। बतादें कि आज़मगढ़ की चर्चित संगठन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह निरंतर ज़िले में सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेती है और समाज के उत्थान के लिए एक से बढ़कर एक पहल करती रहती है इसी कड़ी में आज संगठन ने ज़िले की प्रतिष्ठित गाइनो डॉ विपिन यादव के नेतृत्व में शहर से सटे अग्रसेन बलिका इंटर कॉलेज में सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसिंग मशीन लगाया । इसके साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में कूल 50 मशीन लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें क़रीब 5000 छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि इस मशीन की खासियत यह है कि यह मशीन बिना क्वाइन के छत्राओं को सैनिटरी पैड उपलब्ध कराएगी। वहीं बतौर मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित गाइनों डॉ विपिन यादव ने कहा कि इस मुहिम से स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को स्वच्छता एवं स्वस्थ रहने की निःशुल्क सुविधा देना है। जिससे की उनको विषम परिस्थितियों में भी इसका लाभ मिल सके। बताते चलें कि संगठन द्वारा यह दूसरा स्कूल है जहां इस मशीन को लगाया गया है और 50 से अधिक मशीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान संगठन की पदाधिकारी रीना गुप्ता, एकता,संगीता वर्मा,प्रतिमा पांडेय व अन्य लोग उपस्थित रही।
Blogger Comment
Facebook Comment